भारतीय बाजार में कहर माचने आई KTM 890 Adventure Bike, जानें पहले से कितनी अलग और खास
KTM 890 Adventure Bike : अगर आप KTM लवर है तो आपके लिए आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है, जिसमें केटीएम इंडिया ने अपनी आगामी केटीएम 890 एडवेंचर आर का अनावरण किया है। मोटरसाइकिल एक उद्देश्य-निर्मित एडीवी है। वहीं बाइक के डिज़ाइन में थोड़ा बहुत बदलाव किया है। आपको बात दें कि अपडेटेड केटीएम 890 एडवेंचर आर में कई यात्रा कैपेबिलिटीज हैं।
यह भी पढ़ें : Cheap Laptop: स्मार्टफोन से सस्ता मिल रहा ये Laptop! अभी कर लें आर्डर- कभी भी खत्म हो सकता है स्टॉक
KTM 890 Adventure Bike डिज़ाइन
आपको बता दें कि हेडलाइट और डिस्प्ले डिजाइन को बहुत बदलाव किया गया है। इसमें फ्रंट और साइड फेयरिंग काफी दमदार दिखाई देती है। वहीं इसी के साथ मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट भी जोड़ी गई है। आपको बता दें अब इसमें नई विंडस्क्रीन उपर की तरफ दी गई है।
यह भी पढ़ें : Airtel Cricket Plan : JIO और VI को टक्कर देने के लिए Airtel ने अपने क्रिकेट प्लान में किया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
2023 KTM 890 Adventure इंजन
इसके इंजन की बात करें तो 890 एडवेंचर आर में 889 सीसी, एलसी8सी पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8,000 आरपीएम पर 103 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 100 एनएम प्रधान करता है। मोटर को वैकल्पिक क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है, और इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर लगाया गया है और यह 21 इंच के फ्रंट व्हील और 18 इंच के रियर व्हील संयोजन पर चलता है।
2023 KTM 890 Adventure कीमत
फ़िलहाल 2023 KTM 890 Adventure की कीमत की कोई जानकारी नहीं सामने आई है। परन्तु इसकी कीमत जो पहले से है ट्रिम उसे ज्यादा हो सकती है। आपको जानकारी दें दे कि इसके मौजूदा ट्रिम कीमत GBP 10,449 लगभग 10.19 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें : Amazfit Falcon Smartwatch Launched: एक चार्ज में चलती है 14 दिन, नीलम क्रिस्टल ग्लास से बना है डिस्प्ले..
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook