Renault Car Discount: जल्दी सेलेक्ट कर लें मनपसंद कार, बंपर छूट पर मिल रही इस ब्रांड की गाड़ियां, डिस्काउंट इतना की झूम उठेंगें आप

 | 
Renault car discount in December

Renault India ने दिसंबर के महीने में ग्राहकों को तोहफा दे रही है जिसमें कंपनी ने कई वाहनों पर भारी छूट की घोषणा की है। कंपनी Renault Triber, Renault Kwid और Renault Kiger पर ऑफर दे रही है। इनमें Renault Triber ज्यादातर  50,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। यदि आप तीन कारों में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं, तो आप नजदीकी रेनॉल्ट इंडिया डीलरशिप पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कहर माचने आई KTM 890 Adventure Bike, जानें पहले से कितनी अलग और खास

 Discount on Renault Triber

Renault Triber चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹15,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है। वाहन पर ₹25,000 तक के विनिमय लाभ हैं। इस पर कॉर्पोरेट छूट में चुनिंदा मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की छूट शामिल है। इसी के साथ आपको बात दें कि ग्रामीण छूट भी है जिसके तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य 5,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक की अतिरिक्त छूट है।

Discount on Renault KWID

Renault Kwid को दिसंबर महीने में 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। एक्सचेंज डिस्काउंट आरएक्सई को छोड़कर सभी मॉडलों पर लागू है।

एंट्री-लेवल हैचबैक पर अन्य छूट में ₹10,000 तक का कॉर्पोरेट लाभ, ₹5,000 का ग्रामीण लाभ और RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक की छूट शामिल है।

Discount on Renault Kiger

Kwid की तरह ही Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV पर भी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। उक्त छूट के ब्रेक डाउन में ₹10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹15,000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। एसयूवी पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में 5,000 रुपये की छूट है। इसके अलावा, RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक के लाभ हैं।

यह भी पढ़ें : Amazfit Falcon Smartwatch Launched: एक चार्ज में चलती है 14 दिन, नीलम क्रिस्टल ग्लास से बना है डिस्प्ले..

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics