Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Jio Outage : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सेवाएं मंगलवार को ठप हो गईं। Downdetector पर, Jio सर्विस आउटेज नवंबर को सुबह करीब 6 बजे से उपयोगकर्ताओं को समस्याओं की सूचना देने के साथ आउटेज शुरू हुआ और सुबह 9 बजे तक बंद रही । कई यूज़र का कहना है कि सोमवार रात से समस्या आ रही है। हालाँकि इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें
इन शहरों में रही सर्विस डाउन
आपको बता दें कि ज्यादातर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, (Jio Outage) मुंबई, नागपुर और पटना में सेलुलर नेटवर्क डाउन रहा। आउटेज की रिपोर्ट करने के लिए कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर का सहारा लिया। आपको बता दें पिछले वर्ष 6 अक्तूबर सुबह के समय jio Service बंद हो गई थी। हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Jio Outage
Read More: समलैंगिक विवाह का मामला पहुंचा Supreme Court, केंद्र सरकार को चार हफ्ते में जवाब देने के आदेश
Read More: Bond Policy के विरोध में मेडिकल छात्रों की हड़ताल जल्द होगी खत्म: CM मनोहर