Nikki Yadav Death Case: पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग

Khari Khari, News Desk: Nikki Yadav Death Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी साहिल के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगा है। पुलिस ने खुलासा किया कि घरवालों ने दोस्त के साथ मिलकर निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में आरोपी की मदद की।
अक्टूबर 2020 में नोएडा के आर्य समाज मंदिर में साहिल ने निक्की से शादी कर ली थी लेकिन आरोपी का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस ने साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट बरामद कर लिए हैं।
परिवार ने शादी की बात छुपाई
आरोपी की फैमिली को साहिल और निक्की की शादी के बारे में जानकारी थी। इसके बावजूद उन्होंने उसकी शादी दिसंबर 2022 में कहीं और तय कर दी। लड़की के परिवार वालों से ये बात छिपाई कि साहिल पहले से ही शादीशुदा है। आरोपी के पिता को पता था कि उनके बेटे ने निक्की की हत्या की है। मामले में पुलिस ने पिता वीरेन्द्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार कर लिया है।
गला घोंटकर मारने के बाद धूमधाम से की शादी
गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया था कि 10 फरवरी को निक्की को गला घोंटकर मारने से एक दिन पहले साहिल अपने परिवार की पसंद की लड़की से सगाई करके लौटा था। मर्डर वाले दिन उसने वापस अपने घर आकर धूमधाम से शादी कर ली। शादी के दौरान उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी।
ये भी पढ़ें : Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यनऔर कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग, फैंस को कितनी आएंगी पंसद
ये भी पढ़ें : Shehzada Title Track Release : शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, फैंस का जीता दिल
ये भी पढ़ें : Gadar 2 Motion Poster Out : 'वैलेंटाइन डे' पर सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
ये भी पढ़ें : Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका, इंस्टाग्राम पर की वीडियो शेयर
Connect with Us on | Facebook