Swara Bhasker-Fahad Ahmad Wedding : कोर्ट मैरिज के बाद पति का हाथ थामे ढोल की ताल पर जमकर डांस करती दिखीं स्वरा भास्कर, शेयर की वीडियो
Khari Khari News :
Swara Bhaskar Wedding : अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसी साल 6 जनवरी को समाजवादी नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं अभिनेत्री स्वरा भास्कर। अब 16 फरवरी को स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी है। अब, फहद अहमद ने अपनी कोर्ट मैरिज से एक और पल साझा किया और एक खुशहाल शादी का राज भी साझा किया।
शादी के बाद कोर्ट में किया डांस
फहद अहमद ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें नवविवाहित जोड़े को अपनी शादी के बाद कोर्ट में डांस करते देखा जा सकता है। अहमद ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी को कोर्ट में नाचने से नहीं रोक सका, इसलिए वह भी उसके जश्न में शामिल हुआ। उन्होंने लिखा, "जब आपको एहसास हुआ कि यह आखिरकार हो गया है प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। जब मैं @ReallySwara को कोर्ट में नाचने से रोकने में शामिल हो रहा, तो मैं शामिल हो गया उसे, मुझे लगता है कि सुखी विवाह का यही एकमात्र रहस्य है।
When u realised it’s finally done❤️
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) February 17, 2023
Thank you everyone for the love & support. The process was anxious but the result can be read from our faces.
P.S-when I failed to stop @ReallySwara from dancing in court, I joined her, I feel that’s only secret for happy marriage. 🤣🤗 pic.twitter.com/0iibJd2lvl
So blessed to be supported and cheered by the love of family and friends like family! Wore my mother’s sari & her jewellery.. made @FahadZirarAhmad wear colour :) and we registered under the #SpecialMarriageAct
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
Now to prep for shehnaii-wala shaadi ♥️✨@theUdayB pic.twitter.com/YwLS5ARbj4
तस्वीर में स्वरा भास्कर को सफेद ब्लाउज के साथ एक मैरून साड़ी में देखा जा सकता है। दूसरी ओर, अहमद सफेद कुर्ता सेट पहने नजर आ रहे हैं और मैरून एथनिक जैकेट में अपनी पत्नी की तारीफ कर रहे हैं। जोड़े को वरमाला देखा जा सकता है क्योंकि वे अपनी शादी के बाद कोर्ट में खुशी से नाचते दिख रहे है।
ये भी पढ़ें : Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यनऔर कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग, फैंस को कितनी आएंगी पंसद
ये भी पढ़ें : Shehzada Title Track Release : शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, फैंस का जीता दिल
ये भी पढ़ें : Gadar 2 Motion Poster Out : 'वैलेंटाइन डे' पर सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
ये भी पढ़ें : Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका, इंस्टाग्राम पर की वीडियो शेयर
Connect with Us on | Facebook