Kiara Sidharth: कड़ी सुरक्षा के बावजूद लीक हुआ प्री-वेडिंग फोटोशूट
Khari Khari, News Desk: Sidharth - Kiara Wedding In Suryagarh Palace Jaisalmer: बी-टाउन में इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा जोरों पर हैं। सिद्धार्थ आज अपनी ड्रीम गर्ल कियारा आडवाणी संग शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। कियारा और सिद्धार्थ की शादी राजस्थान के जैसलमेर में होगी जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कियारा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो शादी से पहले की रस्मों की है। तस्वीर में कियारा के फेस पर ब्राइडल ग्लो साफ नज़र आ रहा है।
पिंक ड्रेस में बला की सुंदरी लग रही कियारा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में नो फोन पॉलिसी और कड़ी सिक्योरिटी के बीच दुल्हन की एक तस्वीर लीक (Leak) हो गई। कियारा की तस्वीर प्री-वेडिंग फंक्शन्स की बताई जा रही है। फोटो में आप देख सकते हैं कि कियारा अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। दुल्हनियां ने अपने कानों में बड़े झुमके पहने हुए हैं। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए उनके रिश्तेदार और दोस्त सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर पहुंच चुके हैं। आज 7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी (Sidharth Kiara Haldi) है कुछ घंटों बाद फेरे लेंगे। शादी के बाद सूर्यगढ़ पैलेस में ही रात को एक रिसेप्शन पार्टी (SidKiara Reception) रखी गई है। दोनों को सोशल मीडिया पर सेलेब्स बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : खिलाड़ी के संन्यास से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका
ये भी पढ़ें : Road Accident: आंध्र प्रदेश में भयानक सड़क हादसा
ये भी पढ़ें : Nainital में छाया खतरों का साया
ये भी पढ़ें : What's App Latest Feature : व्हाट्सअप में बदलाव........आया नया धांसू फीचर
ये भी पढ़ें : Pervez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
Connect with Us on | Facebook