Border Gavaskar Trophy : दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात
Khari Khari, News Desk: Border Gavaskar Trophy : टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया।
रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के सुपर हीरो रहे। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। कंगारू टीम 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला क्योंकि मेहमानों को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी। जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए।कोहली ने 20 रन की पारी खेली।
मैच जीतने पर ट्रॉफी भारत के नाम
सीरीज के अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है। ऐसे में आपका सवाल हो सकता हैं कि दो मैच जीतने पर ही ट्रॉफी भारत के नाम कैसे हो गई। इसका जवाब है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारत ने ही जीती थी। दो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जब किसी ट्रॉफी के लिए होती है तो सीरीज के ड्रॉ होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उस टीम को मिलती है जिसने पिछली बार इस पर कब्जा जमाया हो। एशेज में भी ऐसा ही होता है।
टीम इंडिया जिस तरह का खेल रही है उससे इस बात का पूरा आसार हैं कि वह इस सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप भी कर सकती है।
देखिए जीत के 3 हीरो
रवींद्र जडेजा - पहली पारी में जडेजा ने 3 विकेट लेकर 26 रन बनाए और कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की। दूसरी पारी में 7 कंगारू बैटर्स को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियन टीम को जल्दी ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया।
अक्षर पटेल - पहली पारी में टीम इंडिया ने 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। तब अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप कर निचले क्रम के बैटर्स के साथ मिलकर अहम रन जोड़े और टीम को 262 रन तक पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए।
रविचंद्रन अश्विन - ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद अश्विन ने बैट से 37 रन बनाए। अक्षर के साथ शतकीय साझेदारी की और दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेन्शॉ के अहम विकेट निकाले।
ये भी पढ़ें : तबाह हुआ Turkey-Syria...........46 हजार से ज्यादा मौतें
ये भी पढ़ें : Bihar: अपराधियों के बुलंद हौंसले.........जेल में कैदी ने निगला मोबाइल
ये भी पढ़ें : Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक - साथ जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Athiya Shetty Trolled : मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी, ट्रोलर्स बोले....
ये भी पढ़ें : Urfi Javed New Outfit : अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस, देखिए वीडिय
ये भी पढ़ें : Ananya Pandey Photoshoot : अनन्या पांडे ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर, देखिए तस्वीरें
ये भी पढ़ें : Urfi Javed Latest Outfit : Urfi Javed ने फिर पहनी अजीब तरह की ड्रेस, यूजर्स बोले.... एकदम चमगादड़ आउटफिट
Connect with Us on | Facebook