Realme Nrzo N53 Launch In India : भारत में लॉन्च हुआ Realme का सबसे पतला Smartphone,16GB तक रैम, 8,999 की कीमत में मिलेंगे गजब के फीचर्स
Khari Khari News :
Realme Nrzo N53 Launch In India : Realme ने भारत में बजट Narzo N53 लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह नया एंट्री-लेवल फोन 10,000 रुपये से कम की कीमत पर 90Hz डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग सहित कुछ अट्रैक्टिव स्पेक्स आया है। भारत में रियलमी नार्ज़ो N53 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह 7.49 मिमी मोटाई के साथ आता है। सामान्य उपलब्धता 24 मई के लिए की गई है, हालांकि रियलमे का कहना है कि यह उन लोगों के लिए दो दिन पहले सीमित समय की शुरुआती पहुंच प्रदान करेगा जो नए डिवाइस पर अपना हाथ पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
Realme Narzo N53- भारत में कीमत
Realme Narzo N53 के 4GB/64GB वैरिएंट की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Version खरीदारों को 10,999 रुपये वापस कर देगा। फोन 24 मई से अमेज़न और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर सीमित समय के स्टॉक के साथ 22 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी ICICI और HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने वालों को नारजो N53 की खरीदारी पर 1,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा इंस्टेंट छूट देगी।
Realme Narzo N53 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6,74-इंच 720p डिस्प्ले और केंद्र में एक वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच है जो “मिनी कैप्सूल” नोटिफिकेशन विजेट के रूप में भी दोगुना है जिसे हमने हाल ही में Realme C55 में देखा था। Realme 450nits के एक सम्मानजनक पीक ब्राइटनेस फिगर का दावा करता है। पैनल में 180Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है। फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। राउंडिंग पैकेज में डुअल स्पीकर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं।
ये भी पढ़ें : Haryana News : "तोंदू" पुलिस वालों का हरियाणा में घटेगा रुत्बा, मोटे पुलिस वालों को भेजा जाएगा पुलिस लाइन में
ये भी पढ़ें : Elon Musk Twitter : एलन मस्क का Blue Verified Subscribers के लिए बड़ा ऐलान, अब 2 घंटे की लंबी वीडियो कर पाएंगे अपलोड
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट, मोदी सरकार से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
ये भी पढ़ें : PM Modi : बनकर तैयार हो गया नया संसद भवन, 28 मई को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने आज जज के रूप में ली शपथ
Connect with Us on | Facebook