The Kerala Story Box Office Total Collection : 'द केरला स्टोरी' बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, बॉक्स ऑफिस पर दबदबा के साथ किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

 | 
The Kerala Story Box Office Total Collection

Khari Khari News :

The Kerala Story Box Office Total Collection : विवादित फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है नतीजतन इसकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है। अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत केरल स्टोरी सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को पछाड़कर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

जानकारी के मुताबिक, केरला स्टोरी ने हाल ही में 150 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाई थी वहीं अब ये 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर बढ़ रही ह। फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये और भारत में 164 करोड़ रुपये की कमाई की। 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म शाहरुख खान की पठान है। द केरला स्टोरी अब 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।  'द केरल स्टोरी' पहले ही दिन से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। 8 करोड़ से ओपनिंग करने वाली द केरल स्टोरी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ी। 

फिल्म कुछ दिनों पहले ही वर्ल्डवाइड रिलीज की गई है। 'द केरल स्टोरी' को टोटल 40 देशो में रिलीज किया गया है। दुनियाभर में रिलीज इस फिल्म ने गदर मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, 14वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर 6.25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। हिंदी भाषा में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 169.33 करोड़ का हुआ है। हिंदी के अलावा सात दिनों पहले फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया, जहां एक हफ्ते में फिल्म महज 1.59 करोड़ की कमाई कर पाई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 170.92 करोड़ का बिजनेस किया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi : बनकर तैयार हो गया नया संसद भवन, 28 मई को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने आज जज के रूप में ली शपथ

ये भी पढ़ें : IPL 2023 RCB vs SRH : किंग कोहली के शतक की बदौलत बेंगलुरु Top 4 में, 4 साल बाद आया कोहली का शतक, दोनों टीमों में हुई धुआंधार बल्लेबाजी

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics