IPL 2023 RCB vs SRH : किंग कोहली के शतक की बदौलत बेंगलुरु Top 4 में, 4 साल बाद आया कोहली का शतक, दोनों टीमों में हुई धुआंधार बल्लेबाजी

 | 
IPL 2023 RCB vs SRH

Khari Khari News :

IPL 2023 RCB vs SRH : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज फिर आईपीएल करियर का छठा शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में गुरुवार को एक बेहद शानदार मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी SRH ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने विराट कोहली के शतक के दम पर 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। 

उन्होंने अपने करियर का छठा IPL शतक लगाया। उन्होंने सबसे ज्यादा IPL शतक लगाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। गेल ने अपने IPL करियर में 141 पारियों में 6 शतक लगाए हैं। कोहली ने IPL में 4 साल बाद शतक लगाया। अगले दौर के लिए RCB की उम्मीदों को जिंदा रखने में उनकी 100 रनों की पारी भी महत्वपूर्ण थी। उन्होंने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े। विराट पूरे जोश में थे, वो दर्शकों का और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अपने कप्तान का भी मनोरंजन कर रहे थे । 

RCB के सलामी बल्लेबाज विराट ने 9वें ओवर में आंध्र प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज के नीतीश कुमार रेड्डी को 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा। विराट कोहली ने अपने कप्तान फाफ से 'वाह' प्रतिक्रिया पाने के लिए डीप मिड विकेट पर एक ओवर फेंका। अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद में नीतीश अपनी लेंथ से चूक गए और एक लेंथ गेंद फेंकी जो बड़ा शॉट मांग रही थी। 

विराट ने मौका पाकर उसे वापस छक्के के लिए भीड़ के बीच भेज दिया। कोहली के क्रूर प्रहार ने फाफ डु प्लेसिस को भी हैरान कर दिया, जो मास्टर क्लास शॉट के बाद 'वाह' हो गए। इसी ओवर में मयंक डागर ने एक स्क्रिमर लिया लेकिन बाद में अंपायरों ने उस डिलीवरी को नो बॉल करार दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB  की जीत में मामूली कॉल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : PBKS vs RR : पंजाब और राजस्थान रायल्स में भिड़ंत आज, इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार होंगी आमने-सामने

ये भी पढ़ें : PBKS Vs DC : पंजाब किंग्स से बदला लेने धर्मशाला मैदान पर उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, बिगाड़ेगी पंजाब किंग्स का खेल ! जानिए संभावित प्लेइंग 11

Connect with Us on | Facebook

National

Politics