Elon Musk Twitter : एलन मस्क का Blue Verified Subscribers के लिए बड़ा ऐलान, अब 2 घंटे की लंबी वीडियो कर पाएंगे अपलोड

 | 
Elon Musk Twitter

Khari Khari News : 

Elon Musk Twitter : एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब ट्विटर यूजर्स, प्लेटफॉर्म पर पूरे 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने घोषणा की कि माइक्रोब्लॉगिंग वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स सदस्य अब 2 घंटे लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे। मस्क ने लिखा, "ट्विटर ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स अब 2-घंटे के वीडियो (8GB) अपलोड कर सकते हैं! 

कंपनी ने अपने ट्विटर ब्लू पेज को भी संशोधित किया और कहा कि भुगतान किए गए उपयोगकर्ताओं के लिए वीडियो फ़ाइल आकार की सीमा अब 2GB से बढ़ाकर 8GB कर दी गई है। जबकि पहले लंबे समय तक वीडियो अपलोड केवल वेब से ही संभव था, अब यह iOS ऐप के माध्यम से भी संभव है। अपलोड के लिए अधिकतम गुणवत्ता अभी भी 1080p बनी हुई है।


मस्क द्वारा इस जानकारी के देने के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। हाल ही में, मस्क ने लिंडा याकारिनो को नए ट्विटर CEO के रूप में नामित किया, जो मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मस्क जिन्होंने पिछले साल 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदा था, कंपनी पर मजबूत पकड़ बनाए रखेंगे और उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने हाल ही में ट्विटर में एक और अपडेट जोड़ने की घोषणा की। 

नार्मल ट्विटर यूजर्स (नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर) इस फीचर का यूज नहीं कर पाएंगे। जिसे भी ट्विटर पर दो घंटे तक का वीडियो अपलोड करके शेयर करना है, उसे ट्विटर का मंथली ब्लू सब्सक्रिप्शन लेगा होगा। नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर अभी ट्विटर पर केवल 140 सेकंड तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट, मोदी सरकार से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

ये भी पढ़ें : Mount Everest : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती थी भारतीय महिला, पेसमेकर के साथ एवरेस्ट के बेस कैंप में अस्वस्थ होने के कारण मौत

ये भी पढ़ें : The Kerala Story Box Office Total Collection : 'द केरला स्टोरी' बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, बॉक्स ऑफिस पर दबदबा के साथ किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

ये भी पढ़ें : PM Modi : बनकर तैयार हो गया नया संसद भवन, 28 मई को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने आज जज के रूप में ली शपथ

ये भी पढ़ें : IPL 2023 RCB vs SRH : किंग कोहली के शतक की बदौलत बेंगलुरु Top 4 में, 4 साल बाद आया कोहली का शतक, दोनों टीमों में हुई धुआंधार बल्लेबाजी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics