Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट, मोदी सरकार से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
Khari Khari News :
Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों का धरना लगातार जारी है। इस बीच जन संघर्ष यात्रा खत्म कर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहलवानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगों को जल्द माना जाएगा। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को धरने पर बैठे 27 दिन हो गए है। इस के साथ ही खाप महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 21 मई के बाद इस धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बृजभूषण ने खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें कही हैं। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें। उन्होंने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-स
म्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। ये वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाएं। बृजभूषण इसके साथ बृजभूषण ने कहा कि WFI को कोई भंग नहीं कर सकता है।
पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बताने पर इस पर साक्षी मलिक उन्होंने लिखा, कि गुड्डे-गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को दोस्त बनाया। जिस मेडल को 15 रुपए का बताया, उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।
ये भी पढ़ें : PM Modi : बनकर तैयार हो गया नया संसद भवन, 28 मई को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने आज जज के रूप में ली शपथ
Connect with Us on | Facebook