Punjab News : लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर भड़के मुसेवाला के पिता, कहा- सिद्धू को बदनाम करने के लिए रची जा रही साजिश

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि के कुछ दिन पहले, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिस में उन्होंने राष्ट्रवादी होने का दावा करते हुए मृत गायक के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए। बिश्नोई वर्तमान में बठिंडा सेंट्रल जेल में कैद है, जिसे पिछले सप्ताह राजस्थान पुलिस हिरासत से वापस लाया गया था। इंटरव्यू में, बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या को सही ठहराया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत एक मामले में पाकिस्तान के साथ संबंधों की जांच के बावजूद राष्ट्रवादी होने का दावा किया।

बिश्नोई के इंटरव्यू पर भड़के मूसेवाला के पिता

इंटरव्यू ऐसे समय में आया है जब सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी पर दबाव बढ़ा रहे हैं। मूसेवाला के माता-पिता ने हाल ही में अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की मांग को लेकर पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। 19 मार्च को मूसेवाला की पुण्यतिथि पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिस पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भड़क गए हैं, बिश्नोई  के इंटरव्यू पर उनका बड़ा बयान आया है, उनका कहना है कि इसके पीछे गहरी साजिश है। 

जेल से गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू करवाने का मकसद बरसी से पहले सिद्धू मूसेवाला को बदनाम करना है। लेकिन इसमें लॉरेंस का कोई कसूर उन्हें नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, बलकौर सिंह ने कहा कि इस इंटरव्यू को जबरदस्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें लॉरेंस की गलती नहीं लग रही है। यह इंटरव्यू उससे करवाया गया है। लॉरेंस वे बोल रहा है, जिसे वे बुलवाना चाहते थे। 

सिद्धू को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बलकौर सिंह का कहना है कि 19 मार्च को सिद्धू की पुण्यतिथि है, इसलिए ये सब कोशिशें की जा रही हैं। इसके पीछे का कारण है कि उसी पुण्यतिथि पर कम से कम लोग पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि लॉरेंस का इंटरव्यू देख कर उन्हें दुख पहुंचा है। जेल से बिना किसी मदद के HD क्वालिटी का इंटरव्यू नहीं हो सकता है। अगर किसी मोबाइल एप्प से किया गया इंटरव्यू होता तो इसकी क्वालिटी HD ना रहती। इसे स्क्रीनें और कैमरे लगाकर किया गया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि 19 मार्च से पहले यह सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है।

लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू पर पंजाब DGP की सफाई, बोले- इंटरव्यू पुराना 

पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर डीजीपी गौरव यादव ने सफाई दी है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जेल में फोन का सिग्नल नहीं आता और यह हाई सिक्यॉरिटी जेल हैजिसमें उसने दावा किया था कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, 'यह इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल का नहीं है। राजस्थान पुलिस ने 8 मार्च को रिमांड पूरी होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल भेजा। 9 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद लॉरेंस बिश्नोई को एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया। लॉरेंस बिश्नोई को 10 मार्च को दोबारा बठिंडा जेल में भेजा गया। 14 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू ऑनएयर हुआ।

पंजाब के डीजीपी ने बताया, 'बठिंडा जेल हाई सिक्यॉरिटी जोन में है। जेल में एक टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट लगाया गया है। इस वजह से मोबाइल टेलिफोन या दूसरे इंस्ट्रूमेंट काम नहीं करते। दूसरी जेलों के कुख्यात अपराधी यहां भेजे जाते हैं क्योंकि यह जेल बाकी जेलों की अपेक्षा में काफी सुरक्षित है। लॉरेंस को एक आइसोलेटेड सेल में रखा गया। वहां जैमर लगे हुए हैं। जेल स्टाफ तीन बार चेक करते हैं कि फोन सिग्नल तो नहीं आ रहे हैं। 24 घंटे हाई सिक्यॉरिटी रहती है। सीसीटीवी लगे हैं।'

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर डीजीपी ने कहा, 'हाई सिक्यॉरिटी जेल होने के नाते यहां सूरज ढलने के बाद लाइट बंद नहीं होती बल्कि उसे केवल डिम किया जाता है ताकि कैदियों पर नजर रखी जा सके। इंटरव्यू में बिश्नोई की दाढ़ी-मूंढे लंबी हैं और कोर्ट की पेशी के दौरान उसके बाल छोटे थे। इंटरव्यू में उसने पीली टीशर्ट पहन रखी है जो कि जेल में उसके सामान में नहीं पाई गई थी। 

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी का बड़ा दावा- अदानी मामले में डर गए हैं पीएम मोदी, आरोप- मुझे संसद में नहीं बोलने दिया जाएगा अदानी मुद्दे पर

ये भी पढ़ें : Attack on Actor Aman Dhaliwal : पंजाबी एक्टर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला

ये भी पढ़ें : H3N2 Influenza Virus : महाराष्ट्र में बढ़ा H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा, देश में अबतक 9 मौतें, इतने लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें : Earthquake in New Zealand : न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : Parliament Session 2023 : राहुल के बयान पर फिर मचा संसद में बवाल, माफी को लेकर अड़ा सत्ता पक्ष, खड़गे ने कहा सवाल ही नहीं उठता

ये भी पढ़ें : Air India : तकनीकी गड़बड़ बनी सैकड़ों हवाई यात्रियों के लिए जी का जंजाल, शिकागो से दिल्ली आ रहे 300 लोगों को जो 30 घंटे तक झेलनी पड़ी भारी परेशानीनी

ये भी पढ़ें : Maharashtra News : महाराष्ट्र की सड़कों पर किसानों का रेला

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics