Attack on Actor Aman Dhaliwal : पंजाबी एक्टर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला

 | 
Attack on Actor Aman Dhaliwal

Khari Khari News :

Attack on Actor Aman Dhaliwal : पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले फेमस पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से हमला करने का हैरान कर देने वाला वीडिया वीडियो वायरल हो रहा है, अमेरिका के कैलिफोर्निया में यह मामल उस  टाइम का है, जब एक्टर जिम में थे। अमन धालीवाल पर अमेरिका के एक जिम में कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी आसपास के लोगों से पानी मांग रहा है, जबकि अमन कुल्हाड़ी रखी हुई है। मौका पाकर अमन ने उसे जकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया।

इसके बाद वहां मौजूद दूसरे लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर को जकड़ लिया। जनकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब अमन जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। आरोपी ने कुल्हाड़ी और चाकू निकालकर अन्य लोगों को धमकाया। धालीवाल, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, उनके धड़ पर चोटों और निशान हैं। घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। घटना का अभी सही कारण पता नहीं लग पाया है। 

अमन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के तौर पर की थी। फिर उन्हें पंजाबी गीतों में जगह मिली। इसके बाद कई पंजाबी फिल्मों में काम शुरू किया। 

ये भी पढ़ें : H3N2 Influenza Virus : महाराष्ट्र में बढ़ा H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा, देश में अबतक 9 मौतें, इतने लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें : Earthquake in New Zealand : न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : Parliament Session 2023 : राहुल के बयान पर फिर मचा संसद में बवाल, माफी को लेकर अड़ा सत्ता पक्ष, खड़गे ने कहा सवाल ही नहीं उठता

ये भी पढ़ें : Air India : तकनीकी गड़बड़ बनी सैकड़ों हवाई यात्रियों के लिए जी का जंजाल, शिकागो से दिल्ली आ रहे 300 लोगों को जो 30 घंटे तक झेलनी पड़ी भारी परेशानीनी

ये भी पढ़ें : Maharashtra News : महाराष्ट्र की सड़कों पर किसानों का रेला

Connect with Us on | Facebook

National

Politics