Medical Colleges : NMC के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई, देश के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द, करीब 150 पर और लटकी कार्रवाई की तलवार
Khari Khari News :
Medical Colleges : मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने को तैयार स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी बात है। भारत सरकार ने देश के 40 मेडिकल कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने के कारण पिछले दो महीनों में देश भर के लगभग 40 मेडिकल कॉलेजों ने मान्यता खो दी है।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में लगभग 100 और मेडिकल कॉलेजों को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि जाँच के दौरान, कॉलेजों को CCTV कैमरों और आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति और फैकल्टी रोल से संबंधित मानदंडों का पालन नहीं करते पाया गया। इन कॉलेजों में कई तरह की कमियां पाई गई थी। जिसके बाद मान्यता रद्द करने का कदम नेशनल मेडिकल कमीशन ने उठाया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने फरवरी में राज्यसभा को बताया था कि 2014 से पहले के 387 से अब तक मेडिकल कॉलेजों में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तरह के देश में कुल 150 कॉलेज हैं, जिन पर आने वाले समय में गाज गिर सकती है। अगर ये कॉलेज मानक पर खड़े नहीं उतरे तो इनकी भी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में करीब 100 और मेडिकल कॉलेजों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा सकती है।
मेडिकल कॉलेजों के पास अपील करने का विकल्प है। NMC में 30 दिनों के भीतर पहली अपील की जा सकती है। अगर अपील खारिज होती है तो वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं। देश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई और इसके बाद MBBS की सीटें बढ़ाई हैं। देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों और उठाए गए कदमों में जिला/रेफरल अस्पतालों को अपग्रेड करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एक केंद्र सरकार की योजना शामिल है।
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : बृजभूषण पर पास्को केस दर्ज करने वाली महिला पहलवान के बालिग होने का दावा, पिता ने बताया नाबालिग
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में आप सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, कैबिनेट में 2 नए चेहरे हुए शामिल
ये भी पढ़ें : UP Accident News : लखनऊ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार SUV से 100 मीटर तक घसीटकर 2 नाबालिग समेत 4 की मौत
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल नहीं बहाने के लिए मनाया, सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम
Connect with Us on | Facebook