Kota 2 Students Suicide News : कोटा बना छात्रों की 'काल नगरी', एक ही दिन में 2 MMBS छात्रों ने लगाई फांसी, कमरे में फंदे से लटके मिले शव
Khari Khari News :
Kota 2 Students Suicide : राजस्थान की शिक्षा नगरी नाम से मशहूर कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। कल 27 जून को दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया। वहीं मई और जून के महीने की बात करें तो मई के महीने में 5 छात्रों ने सुसाइड किया था। राजस्थान के कोटा में एक बार फिर सुसाइड का मामला सामने आया हैं, जहां अलग-अलग घटनाओं में दो युवाओं ने आत्महत्या कर ली, जिससे उन किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित हो गया है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के लिए हर साल स्टडी करने के लिए एजुकेशनल सेंटर में आते हैं। जानकारी के मुताबिक, कोटा में एक ही दिन मेडिकल के दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली।
पहली घटना में, उदयपुर के एक 18 साल के मेडिकल अभ्यर्थी ने मंगलवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मेहुल वैष्णव नाम का छात्र NEET की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उदयपुर जिले के सलुम्बर का रहने वाला था और पिछले दो महीने से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में NEET की तैयारी कर रहा था। वह विज्ञान नगर इलाके के एक हॉस्टल में रहता था।
घटना के समय वह अपने हॉस्टल के कमरे में अकेला था क्योंकि उसका रूममेट उस रात बाहर गया हुआ था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब मेहुल अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके हॉस्टल के साथियों ने केयरटेकर को इसकी जानकारी दी। केयरटेकर द्वारा दरवाजा तोड़ने के बाद मेहुल का शव कमरे में लटका हुआ पाया गया। छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इसी तरह की एक घटना में, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अन्य कोचिंग छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई, जो करीब दो महीने पहले कोटा आया था। पिछले दो महीनों में कोटा में कुल 9 छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई है, जिनमें से पांच मामले मई महीने में और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं। कोचिंग नगरी में डॉक्टर बनने का सपना लेकर आने वाले कोचिंग छात्र फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगे। मौतों के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा हैं।
ये भी पढ़ें : Haryana News : दवाओं बिना कैसा इलाज, बताए गठबंधन सरकार : कुमारी सैलजा
Connect with Us on | Facebook