Rahul Gandhi : दिल्ली के करोल बाग में मैकेनिक की दुकान पर अचानक पहुंचे राहुल गांधी, पेचकस लेकर रिपेयर करने लगे बाइक, मैकेनिको से की बातचीत
Khari Khari News :
Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में एक बाइक शोरूम में पहुंचे। जहां उन्होंने मोटर साईकिल मेकेनिकों के कामकाज को करीब से जानने और समझने के लिए दौरा किया। दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गैरेज में पहुंचकर राहुल गांधी ने वहां मौजूद मैकेनिक्स के साथ काम किया। कांग्रेस नेता ने इस दौरान बाइक और साइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता एक दुकान में मिस्त्रियों के साथ जमीन पर बैठ गए और हाथ गंदे करने तथा बाइक ठीक करने में भी संकोच नहीं किया। पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, "उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।
यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं
— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
इन कपड़ों पर लगी कालिख
हमारी ख़ुद्दारी और शान है
ऐसे हाथों को हौसला देने का काम
एक जननायक ही करता है
📍 दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री @RahulGandhi
‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है... pic.twitter.com/0CeoHKxOan
राहुल गांधी को कार्यशाला में यांत्रिकी के साथ बैठे और उनके साथ बातचीत करते देखा गया। यह हाल के महीनों में कांग्रेस नेता की औचक यात्राओं का हिस्सा है, जो वह 4,000 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद से कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका के अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान, गांधी एक पंजाबी ट्रक चालक के साथ ट्रक में सवार हुए थे।
एक महीने पहले, उन्होंने उनके जीवन, अनुभवों और दैनिक कठिनाइयों को समझने के लिए एक पंजाबी ड्राइवर के साथ देर रात ट्रक की सवारी की और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा की। इससे पहले 10 मई को वह लंच के समय दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी मेन्स हॉस्टल गए थे और उनके साथ खाना खाया था। ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी आम जनता से मिलने उनके बीच पहुंचे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की यात्रा की थी और लोगों से मुलाकात की।
Connect with Us on | Facebook