Crime News : केरल में बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, वैवाहिक रस्मों के बीच पड़ोसी युवक ने की दुल्हन के पिता की हत्या, जानिए कूका हैं पूरी कहानी !

 | 
Crime News

Khari Khari News :

Crime News : केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक ऐसी घटना घटी कि शादी की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। जब कल्लमबालम में शादी की पूर्व संध्या पर दुल्हन के पड़ोसी ने उसके पिता की हत्या कर दी। शादी की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि, दो भाइयों सहित चार युवकों को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों पर बेरहमी से हमला किया था, जिसमें 61 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी बेटी की शादी कुछ घंटों बाद होनी थी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात को हुई जब सभी मेहमान राजधानी जिला उपनगर वर्कला में स्थित पीड़ित राजू के आवास से चले गए थे। पुलिस के मुताबिक, चार युवक लाठी-डंडे लेकर आए और पहले दुल्हन पर हमला किया। यह देखकर, उसका पिता बीच में आया उसे भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने पहले भी इस महिला को प्रपोज किया था, लेकिन उसके माता-पिता ने शादी से मना कर दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों में झुका हुआ व्यक्ति, उसका भाई और उनके दो दोस्त शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिसनु ने 27 जून को राजू की हत्या कर दी। आरोपी का परिवार दो वर्ष पूर्व पीड़ित की बेटी के लिए विवाह का प्रस्ताव लेकर आया था, जिसे पीड़ित ने नकार दिया था। पीड़ित के भाई ने बताया कि शादी की पूर्व संध्या पर रस्में खत्म होने के बाद आरोपी ने अपने भाई जिजिन और दो दोस्तों श्याम और मनु के साथ दुल्हन के परिवार पर हमला कर दिया। शादी शिवगीरी में सुबह 11 बजे होनी थी।

उन्होंने कहा, हमलावरों ने सबसे पहले दुल्हन पर हमला किया। जब उसकी मां बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। इस दौरान मेरे भाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके सर पर चाकू से वार कर दिया। मृतक के भाई ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल ले जाने के दौरान हमलावरों ने वाहन से उनके वाहन का पीछा किया। डॉक्टरों द्वारा राजू को मृत घोषित करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। 

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : दिल्ली के करोल बाग में मैकेनिक की दुकान पर अचानक पहुंचे राहुल गांधी, पेचकस लेकर रिपेयर करने लगे बाइक, मैकेनिको से की बातचीत

ये भी पढ़ें : Haryana News : वेरिफिकेशन के बाद बनेंगे हरियाणा कांग्रेस में पदाधिकारी, प्रभारी बाबरिया खुद फीडबैक लेने के बाद देंगे संगठन को मंजूरी

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में अंधाधुंध फायरिंग, 4 हमलावरों ने स्विफ्ट कार में जा रहे युवकों पर किया हमला, सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर को लगीं 2 गोलियां

ये भी पढ़ें : MP Truck Accident News : मिनी ट्रक के नदी में गिरने से बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, ट्रक में करीब 50 लोग सवार थे

ये भी पढ़ें : Wrestler Protest : बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई में 1 जुलाई की तारीख अहम, चार्जशीट पर संज्ञान लेने के संबंध में होगी सुनवाई

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics