Haryana News : वेरिफिकेशन के बाद बनेंगे हरियाणा कांग्रेस में पदाधिकारी, प्रभारी बाबरिया खुद फीडबैक लेने के बाद देंगे संगठन को मंजूरी
Khari Khari News :
Haryana News : अगले साल हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। अक्टूबर 2024 तक विधानसभा चुनाव होना है। उसे पहले मई तक लोकसभा चुनाव संपन्न हो जायेगा। यानि लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 6 महीने का अंतराल है। ऐसे में इन चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में संगठन तैयार करने की कवायद में जुट गई है।
हरियाणा कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी स्पष्ट कर दिया है कि बिना संगठन खड़ा किए सत्ता हासिल करना मुश्किल चुनौती हो सकता है। इन्हीं बातों को ठोस आधार मानते हुए नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने अब केंद्रीय नेतृत्व के पास रखी संगठन की संभावित लिस्ट को वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया है। बाबरिया अब खुद ग्राउंड लेवल पर जाकर लिस्ट में शामिल नेताओं और वर्करों का जनाधार तलाशेंगे, साथ ही दूसरों से फीडबैक भी लेंगे।
दीपक बाबरिया पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद मंजूरी के लिए हाईकमान को सौपेंगे। वह किसी भी सूरत में नहीं चाहेंगे कि हाईकमान द्वारा लिस्ट जारी करने के बाद विरोध की स्थिति उत्पन्न हो। साथ ही लिस्ट देने के दौरान जब किसी प्रकार का कोई सवाल पूछा जाए तो वह उसका सटीक उत्तर पार्टी के नेताओं को दे सकें। या किस पार्टी के नेता या वर्कर ने फील्ड में कितना काम किया है।
Connect with Us on | Facebook