Haryana News : दवाओं बिना कैसा इलाज, बताए गठबंधन सरकार : कुमारी सैलजा

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के पास ऐसा कौन सा जादू है, जो वह बिना दवाओं के ही प्रदेश के लोगों का इलाज करने का कारनामा रच रही है। उसे इस बारे में सारी दुनिया को बताना चाहिए, एक साल से भी अधिक समय से दवाओं की खरीद न करने वाली कोई भी सरकार किस तरह से मुफ्त इलाज के दावे कर सकती है। क्योंकि, प्रदेश के 17 जिलों में स्वास्थ्य विभाग के पास बुखार व पेट दर्द जैसी दवाएं भी नहीं हैं। इसके बावजूद बीमार लोगों का इलाज करने का गठबंधन सरकार का दावा चौंकाने वाला है।

सरकारी अस्पतालों को बंद करने का रच रहे षड्यंत्र, महंगी दवा लेने को मजबूर लोग

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य को बंद करने का राज्य सरकार षड्यंत्र रच रही है। इसलिए ही प्रशिक्षित डॉक्टरों व अन्य स्टाफ का अभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जब डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी व सरकारी अस्पताल में दवाएं ही नहीं होंगी तो फिर यहां इलाज के लिए क्यों आएंगे। सरकार की मंशा प्रदेश के लोगों का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से मोह भंग करना है, ताकि निजी अस्पतालों को फलने-फूलने का मौका मिल सके।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए दवाएं खरीदने का कार्य हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाता है, लेकिन एक साल से इसके द्वारा न तो दवाओं की खरीद की गई और न ही किसी तरह का ऑर्डर दिया गया। जिला स्तर पर खरीद के लिए डीपीएमयू पोर्टल के मार्फत अनुपलब्धता प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है, लेकिन यह न के बराबर ही जारी किया जाता है और 90 प्रतिशत डिमांड तो पूरी भी नहीं हो पाती।

मुफ्त इलाज का रच रहे ढोंग, एक साल नहीं हुई सरकारी स्तर पर दवाओं की खरीद

कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकल स्तर पर कुछ जरूरी दवाओं की खरीद के लिए ऑर्डर तो दिए गए, लेकिन इसके लिए समय पर बजट जारी नहीं किया गया। इस चक्कर में अंबाला, हिसार, पंचकूला समेत कई जिलों की दवा विक्रेताओं की देनदारी एक साल से खड़ी है। पिछला बकाया न मिलने की वजह से अब इन्होंने भी दवाएं देने से मना कर दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि टांके लगाने वाले धागे, ग्लूकोज की बोतल, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक व गैस की दवा, पेट दर्द, एलर्जी, इंफेक्शन, आंख, नाक, कान, गले की दवा, गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला फोलिक एसिड तक स्टॉक में नहीं है। इसके बावजूद गठबंधन सरकार लोगों की सेहत सुधारने के दावे कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को बिना डॉक्टरों व दवाओं के इलाज करने का अपना रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज करवाना चाहिए, ताकि अन्य भाजपा शासित राज्य भी इनके अनोखे कारनामे का अनुसरण कर सकें। 

ये भी पढ़ें : Crime News : केरल में बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, वैवाहिक रस्मों के बीच पड़ोसी युवक ने की दुल्हन के पिता की हत्या, जानिए कूका हैं पूरी कहानी !

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : दिल्ली के करोल बाग में मैकेनिक की दुकान पर अचानक पहुंचे राहुल गांधी, पेचकस लेकर रिपेयर करने लगे बाइक, मैकेनिको से की बातचीत

ये भी पढ़ें : Haryana News : वेरिफिकेशन के बाद बनेंगे हरियाणा कांग्रेस में पदाधिकारी, प्रभारी बाबरिया खुद फीडबैक लेने के बाद देंगे संगठन को मंजूरी

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में अंधाधुंध फायरिंग, 4 हमलावरों ने स्विफ्ट कार में जा रहे युवकों पर किया हमला, सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर को लगीं 2 गोलियां

ये भी पढ़ें : MP Truck Accident News : मिनी ट्रक के नदी में गिरने से बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, ट्रक में करीब 50 लोग सवार थे

ये भी पढ़ें : Wrestler Protest : बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई में 1 जुलाई की तारीख अहम, चार्जशीट पर संज्ञान लेने के संबंध में होगी सुनवाई

Connect with Us on | Facebook

National

Politics