Haryana News : मंडियों की एचआरडीएफ फीस का 33 प्रतिशत हिस्सा उसी क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दिया जाए - नैना चौटाला
- गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मिलने वाली सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए करें सरकार - विधायक नैना चौटाला
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शून्यकाल के दौरान जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात सदन के पटल पर रखी। नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक मंडी में किसान के उत्पाद पर दो प्रतिशत एचआरडीएफ फीस के रूप में इकट्ठी होती है। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष में प्रदेश में 366 करोड़ रुपए एचआरडीएफ और 366 करोड़ रुपए ही मार्केटिंग बोर्ड की फीस के रुप में इक्कठी हुई हैं। विधायक नैना चौटाला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र की मंडी से एचआरडीएफ फीस का पैसा का एकत्रित होता है, उस फीस का 33 प्रतिशत पैसा संबंधित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को दिया जाना चाहिए ताकि पंचायतें गांव की जरूरत के अनुसार विकास कार्य करवा सके।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देती है लेकिन आज की महंगाई को देखते हुए यह राशि काफी कम है। नैना चौटाला ने सरकार से मांग की कि बेटियों की शादी के लिए दिए जाने वाले 51 हजार रूपए रूपए की राशि को बढ़ाकर दो लाख रूपए किए जाने चाहिए। साथ ही ऐसे गरीब परिवारों को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 80 हजार रूपए की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर कम से कम सवा लाख रूपए किया जाए।
सदन में नैना चौटाला ने वकीलों के हित में की वकालत, नए वकीलों को बैठने के लिए चैंबर देने सहित कई मांगें उठाई
नैना चौटाला ने नए रजिस्टर्ड होने वाले अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले नए रजिस्टर्ड वकीलों को तीन वर्ष तक पांच हजार रूपए महीने की आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाए। नैना चौटाल ने कहा कि नए रजिस्टर्ड होने वाले अधिवक्ताओं के लिए सरकार चैम्बर्स उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि वकीलों के परिवार के सदस्य सामान्य दरों पर ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत कवर होने चाहिए या इनके परिवारों को आयुष्मान स्कीम के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं मिलनी चाहिए।
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि वकील के बच्चों को लॉ यूनिवर्सिटी या कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटों का आरक्षण मिलना चाहिए। इसके साथ-साथ वकीलों को ग्रुप हाउसिंग स्कीम के लिए उचित दाम पर विभिन्न शहरों में विकास प्राधिकरण द्वारा प्लाट मुहैया करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वकीलों को सामान्य किराए पर सरकारी विश्राम गृहों, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में रूम मुहैया होने चाहिए।विधायक नैना चौटाला ने विस में किसानों की मांग रखते हुए कहा कि इसी वर्ष बाढड़ा क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी।
प्रदेश सरकार की हिदायत अनुसार जिन किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान की शिकायत की थी, प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उनके खातों में मुआवजा राशि भी भिजवा दी गई हैं लेकिन बहुत से किसान कम समय होने के कारण क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पाए थे। विधायक नैना चौटाला ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जिन किसानों ने सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार फसल नहीं बेची हैं लेकिन किसी कारणवश वो लोग क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए, उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार ही मुआवजा दिया जाए। विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी के नागरिक अस्पताल में एक अमृत फार्मेसी स्टोर की शुरू करवाने की मांग भी सदन में रखी।
Connect with Us on | Facebook