Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Day 18 : ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के बीच भी बरकरार रहा सनी देओल का जलवा, 18 दिन में किया इतना कलेक्शन
Khari Khari News :
Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Day 18 : गदर 2 का हाहाकार रिलीज के 18वें दिन भी जारी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म हर दिन धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज के 18 दिन बाद भी तारा सिंह और सकीना का क्रेज दर्शकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गदर 2 की शानदार कमाई ने कई रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथकई रिकॉर्ड तोड़ भी दिए हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है। हालांकि ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल मचाया है कि ये फिल्म अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम दूर ही रह गई हैं। वहीं ‘OMG 2’ 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की जद्दोजहद कर रही है।
वहीं अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है इस के साथ ‘गदर 2’ के रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 460.55 करोड़ रुपये हो गई है। गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में ₹284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते में ₹134.47 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, तीसरे शुक्रवार को इसने ₹7.1 करोड़ कमाए, शनिवार को ₹13.75 करोड़ और रविवार को ₹16.10 करोड़ कमाए।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गदर 2 ने अपने 18वें दिन भारत में ₹4.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 460.55 करोड़ रुपये हो गया है। गदर 2 धीरे-धीरे 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। गदर 2 हाल ही में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। गदर 2 हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में, सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभाई, जबकि अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई। यह 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट किया गया था।
वहीं 'गदर 2' के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 17 दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 17वें दिन फिल्न ने 593.20 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि केवल भारत में ग्रॉस कलेक्शन 538.20 करोड़ रुपये रहा है।
18वें दिन अक्षय कुमार की OMG 2 कर पाई इतना बिजनेस
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन 135 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं। ‘OMG 2’ ने अपने पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 41.37 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। फिल्म ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन ‘OMG 2’ ने 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ का कुल कलेक्शन अब 137.12 करोड़ रुपये हो गया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमसी (OMG 2) ने पहले दिन का कलेक्शन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 15.3 करोड़ की कमाई हुई थी। तीसरे दिन 17.55 करोड़ का कलेक्शन किया तो चौथे दिन फिल्म ने 12.6 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म के पांचवें दिन 17.1 करोड़ रुपये, छठे दिन 7.2 करोड़ रुपये, सातवें दिन 5.58 करोड़ रुपये। आठवे दिन फिल्म ने 6.03 करोड़ कमाए थे। वहीं नवें दिन फिल्म ने 10.53 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म ने दसवें दिन 12.6 करोड़ की कमाई की थी। ग्यारहवें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं बारहवें दिन 3.25 करोड़ रुपये तेरहवें दिन 3 करोड़ रुपये चौदहवें दिन 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं पंद्रहवें दिन 1.7 करोड़ रुपये वहीं सोलहवें दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। सत्रहवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं 18वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 137.7 करोड़ हो गई है। 'OMG 2' की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये 18 दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने 17 दिनों में यानी रविवार तक वर्ल्वाइड 195.50 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि 17 दिनों का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 160.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Connect with Us on | Facebook