Delhi liquor Case : दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने की बड़ी कार्रवाई, ED अधिकारी पर दर्ज किया केस, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ अन्य 6 को किया गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे
Khari Khari News :
Delhi liquor Case : दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक नया ही मोड़ आ गया है। जहां आबकारी नीति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पर एक आरोपी को बचाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ED के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि ED के अधिकारी ने 5 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया या है। ED के अधिकारी का नाम पवन खत्री है जो ED में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।
ED पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अमनदीप सिंह ढल्ल समेत अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। उन्हें इस साल की शुरुआत में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। ED का दावा है कि पवन खत्री और क्लर्क नितेश कोहर ने अमनदीप सिंह ढल्ल की मदद के लिए 5 करोड़ की रिश्वत ली थी। CBI ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद CBI ने ED के इस अधिकारी के साथ सभी अन्य 6 आरोपियों को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
इन सभी लोगों पर दिल्ली शराब नीति मामले में एक आरोपी से मदद के नाम पर 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपी ED के असिस्टेंट डायरेक्टर का नाम पवन खत्री है। इसके अलावा, नितेश कोहर, दीपक सांगवान, अमनदीप सिंह ढल, बिरेंदर पाल सिंह, प्रवीण कुमार वत्स और विक्रमादित्य को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान मामला सामने आया तो CBI ने गिरफ्तार की यह कार्रवाई की। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पवन खत्री का नॉर्थ-ईस्ट में तबादला भी कर दिया गया है।
Connect with Us on | Facebook