Raksha Bandhan : हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया बड़ा तोफहा, आज से रोडवेज में 2 दिन फ्री करेंगी सफर, 15 साल तक के बच्चे की भी नहीं लगेगी टिकट
Khari Khari News :
Raksha Bandhan : हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा का उपहार दिया है। इस मौके पर प्रदेश की महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों पर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त यानि कल मनाया जाएगा। यह सुविधा महिलाएं के लिए 29 अगस्त यानि आज दोपहर 12 बजे से शुरू गई है और 30 अगस्त यानि कल रात 12 बजे तक रहेंगी।
सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टी को रद्द
इस से महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में 36 घंटे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। वहीं उनके साथ 15 साल तक के बच्चे की भी टिकट नहीं लगेगी। रोडवेज विभाग ने रक्षा बंधन को देखते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। त्योहार को देखते हुए अधिक बस चलाने की जरूरत पड़ने पर इनकी कमी न हो। इसी उद्देश्य से सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को ऑन ड्यूटी रखा गया है और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा राज्य परिवहन निगम को निर्देश दिया गया है कि वह जिले के सभी बस अड्डों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें ताकि महिलाओं को सुविधा प्रदान की जा सके। उन मार्गों पर बसों की आवृत्ति भी बढ़ा दी गई है, जहां त्योहार के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर लोकल रूटों की बसों को भी महिलाओं के लिए चलाया जाएगा। महिलाओं को किसी तरह की बसों में परेशानी न हो इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। अधिक भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त बसें दौड़ाई जाएंगी।
Connect with Us on | Facebook