Haryana News : नूंह हिंसा को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का आया बड़ा बयान, कहा- हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, दंगाइयों के टच में थे MLA मामन खान, होगी पूछताछ
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा विधानसभा में गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री अनिल विज ने दावा किया कि अब तक की जांच में कई ऐसे सुराग मिले हैं। जिससे साफ होता है कि कांग्रेस की साजिश के कारण ही नूंह में हिंसा हुई है। अब हरियाणा पुलिस नूंह में हुई हिंसा की घटना के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ करेगी। विज ने कहा कि मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला है कि यह सब कांग्रेस का किया धरा है। विज ने कहा, ''हम मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं।'' हम सामने लाएंगे कि मास्टरमाइंड कौन है. नूंह हिंसा में साइबर थाने के रिकॉर्ड को दंगाइयों ने नुकसान पहुंचाया है।
यह निर्धारित करने के लिए जांच जारी है कि क्या बचा है और क्या छूट गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह मामले में जिस तरह से पाकिस्तान से सारे वीडियो दिखाए गए हैं, उस मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामन खान को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुई, जिसमें ये पाया गया है कि सारा किया धरा कांग्रेस का है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ के लिए मामन ककान को 30 अगस्त को बुलाया गया है। जो लोग पकड़े गए हैं उनके कांग्रेस के साथ कनेक्शन हैं। जिन्होंने तोड़फोड़ की है वह कांग्रेस के वर्कर हैं।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अब तक पकड़े गए उपद्रवियों ने पूछताछ में बताया है कि वह फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के टच में थे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में तोड़फोड़ की है। वह जहां-जहां गए वहां-वहां हिंसा हुई। जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में पता चला है कि हिंसा से पहले मामन खान ने 28, 29 और 30 जुलाई को दौरा किया था। जहां-जहां वह गए थे वहां-वहां हिंसा हुई है। मामन खान दंगा प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ लाइव कांटेक्ट में रहा।
Connect with Us on | Facebook