Haryana News : हरियाणा में सिख महापंचायत में हंगामा, दादूवाल समर्थक और आयोजक में धक्कामुक्की, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकार की दखलंदाजी के विरोध में हो रही थी मीटिंग
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कराने की मांग को लेकर सिख समाज की हिसार के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में पंचायत हुई। इस महापंचायत में प्रदेशभर से सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें चुनाव को लेकर सदस्यों ने विचार रखे और पूर्व में बनी हुई कमेटी के सदस्यों पर निशाना साधा। जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारा में सरकार की दखलअंदाजी के विरोध में मीटिंग की थी। उसी दौरान वहां हंगामा हो गया। जब आयोजकों ने संत बलजीत सिंह दादूवाल पर आरोप लगाए तो दादूवाल के समर्थकों ने हंगामा कर दिया।
वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर एक मांगपत्र देश के गृह मंत्री के नाम लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक, सिखों की यह मांग है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की एक धार्मिक संस्था है इसलिए हरियाणा के गुरुद्वारों की कमान भी हरियाणा के सिखों के हाथ में होने चाहिए ना कि सरकार के। सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका संघर्ष जारी रहेगा। मीटिंग में पहुंचे सिख समाज के नेताओं ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की।
इसी बीच जब आयोजकों ने दादूवाल पर सरकार की शह पर काम करने के आरोप लगाए तो उनका एक समर्थक खड़ा हो गया। उसने दादूवाल पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया। इसी बात को लेकर आयोजकों और दादूवाल के समर्थक में गहमा गहमी हो गई। मामला बढ़ता देखकर कर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य दादूवाल समर्थक को बाहर ले गए। बताया जा रहा है कि इस से पहले करनाल में भी इसी तरह से महापंचायत हो चुकी है और अब सिरसा में उनकी ये दूसरी मीटिंग है।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि हरियाणा के गुरुद्वारों पर जिस तरह से बीजेपी ने अपने लोगों को इसका प्रबंधन सौंप रखा है वो हरियाणा के सिखों को बिलकुल भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसके चुनाव करवाए और जो लोग इन चुनावों में जीत कर आएं वो ही कमेटी के रूप में हरियाणा के गुरुद्वारों की देखरेख करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए जो लोग अपना वोट बनवाना चाहते हैं उनके लिए देश के गृह मंत्री को एक ज्ञापन लिखा गया है कि वोट केवल मर्यादा पालन करने वालों का ही बने। साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव के जरिए नई HSGMC का गठन किया जाए। हरियाणा के सिखों को यह कमेटी चुनने का अधिकार मिलना चाहिए।
Connect with Us on | Facebook