Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन आज, सदन में कारवाई शुरू, विधायक किरण चौधरी ने उठाया CET की परीक्षा का मुद्दा विपक्ष ने घेरी सरकार

 | 
Haryana Monsoon Session
- शून्यकाल का समय बढ़ाने को लेकर कांग्रेस विधायकों का हंगामा 

Khari Khari News :

Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। शून्यकाल की शुरुआत हो गई है। आज भी सदन में तीखी बहस होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। नेताओं और विधायकों के बीच नूंह हिंसा और मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा काफी जोरदार रहा। आज सबसे पहले फिरोजपुर के झिरका विधायक मामन खान ने नूंह में बिजली चोरी का मुद्दा उठाया। इसपर बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आठ बार रेड की गई है। 

वहीं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने CET का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सीईटी में अभ्यर्थियों को आयु में छूट देने की बात कही गई थी लेकिन इसकी सूचना जारी नहीं की। जो बच्चे सीईटी पास कर चुके है उनको कब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। CET के प्रश्न सेट करने वाली एजेंसी पर क्या कार्रवाई की गई। पूरी रात अभ्यर्थी पेपर का इंतजार करते रहे की पेपर होगा भी या नहीं। इसकी सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लोगों के पास नौकरी नहीं है। CET के पेपर में सवाल रिपीट हुए है। 11 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया बस 3 लाख लोग पास हुए। बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। पेपर बनाने वाली एजेंसी को खत्म करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने HSSC को बर्खास्त करने की मांग उठाई है। 

CET के मुद्दे पर सदन जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुल 64 ग्रुप बनाए गए है सबकी अलग परीक्षा होगी। पहले हमने वो परीक्षा ली है जिसमें संख्या ज्यादा थी। सवाल रिपीट होने का मसला आया है, लेकिन कोर्ट में मामला विचाराधीन है उसके अनुसार कदम उठाया जाएगा। CET में चार गुणा परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए बुलाने पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब देते हुए माना कि इसका विरोध जरूर हुआ है। जो उम्मीदवार 52 साल से ऊपर के हैं वो परीक्षा पोस्टपोन होने से ओवर एज हुए है सरकार उन्हे दोबारा चांस देगी। उन्होंने कहा कि CET में कोई गलत काम नहीं हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ चुने तीनों विधायकों को इन सब ने किया सम्मानित

इसी बीच, प्रश्नकाल के बाद सदन में सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार समिति ने सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि असीम गोयल (BJP), जोगी राम सिहाग (JJP) और अमित सिहाग (कांग्रेस) को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है। CM मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर ने तीनों विधायकों को सम्मानित किया।

प्रश्नकाल समाप्ति के बाद शून्यकाल में समय बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा। स्पीकर ने कहा 20 विधायकों के नाम ड्रॉ से निकाले जाते हैं और शून्यकाल एक घंटे का होता है। जिस के बाद इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। सदन में मांग उठी है कि CET और बाढ़ समेत कई मुद्दों पर लाए जाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।

ये भी पढ़ें : Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Day 18 : ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के बीच भी बरकरार रहा सनी देओल का जलवा, 18 दिन में किया इतना कलेक्शन

ये भी पढ़ें : Delhi liquor Case : दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने की बड़ी कार्रवाई, ED अधिकारी पर दर्ज किया केस, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ अन्य 6 को किया गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे

ये भी पढ़ें : Reliance AGM 2023 : रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से नीता अंबानी का इस्तीफा, अंबानी परिवार की नई पीढ़ी आकाश, अनंत और ईशा अंबानी संभालेंगे रिलायंस बोर्ड की कमान

Connect with Us on | Facebook 


 

National

Politics