Haryana News : कुलदीप बिश्नोई अंतिम शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार, बेटे को मंत्री बनाने के लिए लगाएंगे पूरा दम
Khari Khari News :
Haryana News : लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई समाज के लिए रिजर्वेशन की मांग की है। चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सांसद और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से अपने विधायक बेटे भव्य बिश्नोई के लिए नई जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। जानकारों के अनुसार, वे आने वाले समय में राजस्थान और हरियाणा में 2 बड़ी रैलियां करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार होने पर कुलदीप ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई को हरियाणा में मंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की है, क्योंकि यदि भव्य मंत्री बनता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को होगा। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा और राजस्थान में 2 बड़ी रैलियां करेंगे। इसमें एक रैली हरियाणा और दूसरी रैली राजस्थान में होगी। कुलदीप ने बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर रैलियों के लिए तारीख मांगी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिश्नोई समाज को OBC में शामिल करने की मांग की है। अब उन्होंने कहा है कि उनके बेटे भव्य को हरियाणा सरकार में मंत्री पद मिलना चाहिए। कुलदीप ने कहा कि भाजपा में केंद्र और राज्य में बिश्नोई समाज को कोई बड़ा ओहदा नहीं दिया गया है। अभी तक कोई मंत्री नहीं मिला। राजस्थान में 37 विधानसभा और 7 लोकसभा सीटों पर बिश्नोई समाज डोमिनेट करता है। यदि भव्य को कोई ओहदा मिलता है तो इससे बिश्नोई समाज खुश होगा। एक तरफा वोट भाजपा को पड़ेगा। चौधरी भजनलाल और उसका खुद का वोट बैंक जो पंजाब, हरियाणा या राजस्थान में है, वह भी भाजपा में डायवर्ट होगा। वहीं कुलदीप का कहना है कि 2022 और 2023 में जितनी भी रैलियां हुई हैं, यह दोनों उनसे बड़ी होंगी।
ये भी पढ़ें : Haryana News : प्रदेश का राजस्व बाहर जाएगा, प्रदेश के लोगों को रोजगार भी नहीं मिलेगा : कुमारी सैलजा
ये भी पढ़ें : Wrestler Protest : बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र संज्ञान पर कोर्ट आज करेगा फैसला
ये भी पढ़ें : Haryana News : सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया मास्टरप्लान, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैलियां
ये भी पढ़ें : PM Modi : भारतीय सहकारी महासम्मेलन को PM मोदी ने किया संबोधित, बोले- अब कोई बिचौलिया और फर्जी लाभार्थी नहीं
Connect with Us on | Facebook