Maharashtra News : दर्दनाक बस हादसा, समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत, 8 लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई

 | 
Maharashtra News

Khari Khari News :

Maharashtra News : महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया हैं, जिस में 26 यात्रियों की जान चली गई हैं। जानकारी के मुताबिक, बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बुलढाणा पुलिस ने कहा, 6-8 लोग घायल हैं उनको बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

बस का ड्राइवर सुरक्षित है, उसने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, घटना में मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हादसे में तीन बच्चों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल डॉक्टर्स साहियता प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : Rajasthan News : राजस्थान में बड़ा हादसा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर 3 ट्रकों में टक्कर, लगी भयंकर आग में 5 लोगों और कई मवेशीयों की जिंदा जलने से मौत

Connect with Us on | Facebook

National

Politics