Haryana News : बाबरिया ने दिया भूपेंद्र हुड्डा को जोर का झटका कहा- CM फेस का फैसला हाईकमान करेगा
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में चल रही है। आज चंडीगढ़ में इस बैठक का दूसरा दिन है। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई है। शनिवार को यहां पार्टी की बैठक के दौरान विभिन्न गुटों के समर्थकों को अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाते देखा गया, जिसके कारण पार्टी की नेता कुमारी शैलजा को बैठक से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि, शैलजा ने बाद में कहा कि वह किसी अन्य स्थान पर व्यस्तता के कारण अनुमति लेकर बैठक से निकली थीं।
बैठक में हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे। जब शैलजा ने अपना संबोधन शुरू किया तो जोरदार ड्रामा देखने को मिला क्योंकि भूपिंदर हुड्डा के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे शैलजा उत्तेजित हो गईं और उन्होंने सभी से कांग्रेस पार्टी और दीपक बाबरिया के लिए नारे लगाने को कहा। यहां तक कि पूर्व सीएम हुड्डा ने भी अपने समर्थकों से पार्टी के पक्ष में नारे लगाने को कहा।
पहले दिन बाबरिया ने सभी विधायकों और नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा की। इस दौरान बाबरिया ने हरियाणा कांग्रेस में CM फेस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। शायद उनको लगता है कि हुड्डा कांग्रेस का चेहरा है, लेकिन इसका अंतिम फैसला तो हाईकमान करेगा। हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक के पहले दिन पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने ही खूब हंगामा हुआ। पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बीच में ही बैठक से निकल गईं। समर्थकों ने उनके नाम के भावी CM के नारे भी लगाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां तो सभी नेता सीएम हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम पहले से ही तय था, कुछ जरूरी काम है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है। बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने नारेबाजी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नारेबाजी को मैं ज्यादा तवज्जो नहीं देता, नेताओं के समर्थक करते रहते हैं, लेकिन मीटिंग में नारेबाजी करना गलत है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की यूनिटी को बरकरार रखना बहुत जरूरी है। जो कोई भी एक दूसरे के खिलाफ गलत बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन बनाना, ग्रास रूट तक कनेक्टिविटी बनाना जैसा है। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवर्तन लाना है, इसको लेकर सभी कांग्रेस नेताओं ने सहमति जताई है। पार्टी आदेशों का पालना होगा।
जानकारी के मुताबिक, बाद में पार्टी कार्यालय के बाहर शैलजा ने हरियाणा कांग्रेस में दरार और गुटबाजी की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, पार्टी में गुटबाजी है। और इसकी वजह से 2005 से पार्टी में गिरावट देखी जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पार्टी में राज्य में संगठनात्मक ढांचे की कमी है, लेकिन पार्टी में हर कोई खुद को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहा है। बैठक के दौरान नारेबाजी के बारे में पूछे जाने पर बाबरिया ने कहा कि ऐसे नारे स्वाभाविक हैं और इससे संकेत मिलता है कि पार्टी सत्ता में लौट रही है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने नई जिम्मेदारी मिलते ही अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। गुजरात के राजनीतिक मामलों से निपटने के बाद दीपक बाबरिया ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया है। दीपक बाबरिया अपनी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। वह दो दिन हरियाणा दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह वन टू वन सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Wrestler Protest : योगेश्वर दत्त ने बजरंग, साक्षी और विनेश पर किया पलटवार, लगाए गए आरोपों को बताया झूठ का परिंदा
ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे का कत्ल, हिसार के नंगथला गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Connect with Us on | Facebook