Haryana Crime News : घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे का कत्ल, हिसार के नंगथला गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Khari Khari News :
Haryana Crime News : हरियाणा में पंचायती चुनाव के दौरान शुरू हुई रंजिश थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बीच, हरियाणा के हिसार से दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां जिले के गांव नंगथला में शनिवार देर रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व सरपंच बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, मामला गांव नंगथला का हैं, वारदात करीब देर रात 12 बजे की है। वारदात के बाद हमलावर परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान जयप्रकाश उर्फ जेपी के रूप में हुई। हमलावरों ने जयप्रकाश के ऊपर ताबड़तोड़ फारिंग की जिस के बाद उसकी मौत हो गई और वह फरार हो गए। हमले के बाद परिजनों द्वारा उसे हिसार के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर आए थे।
दो व्यक्ति घर में गए और जयप्रकाश के बारे में पूछा तो घर वालों ने बताया कि सामने कमरे में है। उसी कमरे में गए हमलावर। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और बदमाशों ने उस पर गोली चला दीं। जयप्रकाश ने भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पीछे से उसके ऊपर गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं और जाँच कर रही हैं।
Connect with Us on | Facebook