Wrestler Protest : योगेश्वर दत्त ने बजरंग, साक्षी और विनेश पर किया पलटवार, लगाए गए आरोपों को बताया झूठ का परिंदा

 | 
Wrestler Protest

Khari Khari News :

Wrestler Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अन्य पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृज भूषण की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने के लिए इस साल की शुरुआत से दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अब पहलवानों व योगेश्वर दत्त के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है। जो थमने का नाम नहीं लें रही हैं। शनिवार रात को पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने लाइव आकर योगेश्वर दत्त पर गंभीर आरोप लगाए तो रात नौ बजे ही योगेश्वर दत्त लाइव आ गए। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह जो भी बोलेंगे भगवान को साक्षी मानकर सच बोलेंगे और झूठ नहीं बोलेंगे। पहलवान बजरंग पूनिया नौ साल साथ रहा फिर भी झूठ बोल रहा। वह कभी भी अपना नहीं हो सकता। 

योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवान लाइव आए थे। सबसे अच्छी बात यह थी कि वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण को छोड़कर मेरे को निशाने पर लिए हुए थे। वे पहलवान खुद से बड़ा किसी को भी नही मानते। सच भी है कि अच्छे खिलाड़ी हैं। ये करीब 8-9 साल उनके पास रहे हैं। उन पहलवानों ने कई आरोप लगाए हैं, इसलिए लाइव आना पड़ा। बृजभूषण मेरा गुरु नहीं है।

योगेश्वर दत्त ने कहा कि बजरंग ने लाइव आकर आरोप लगाया कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम से पहले योगेश्वर दत्त ने बोला कि एशियन गेम में तु जा, कॉमनवेल्थ गेम में मैं जाऊंगा। इस पर जवाब देते हुए कहा कि हम हिंदू हैं और गाय को माता मानते हैं। किसी मंदिर या गौशाला में जाकर गाय की पूंछ पकड़कर कह दें कि मैने यह बात कही है। मैं खुद गाय की पूंछ पकड़कर कहता हूं कि मैंने यह बात नहीं कही। अगर यह बात कही है तो मैं खुद को धरती पर बोझ मानता हूं और भगवान धरती से उठा ले।

योगेश्वर दत्त ने कहा कि 2016 ओलिंपिक के बाद में कुश्ती छोड़ दी थी और संन्यास ले लिया था। बजरंग एक बात बताना भूल गया किया 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान तुम्हारा ही फोन आया था, उस समय भी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया। योगेश्वर दत्त ने कहा कि 2014 कॉमनवेल्थ गेम में बिना ट्रायल गया था। उसमें बजरंग भी था। इसका जिम्मेदार वे नहीं फेडरेशन है। 2004 से लेकर 2016 के बीच में हिंदुस्तान में केवल एक कुश्ती हारे हैं। वो भी चोटिल होने के कारण। उनके विदेश में ऑपरेशन हुए थे और 6 महीने बाद वापस लौटे थे। आते ही ट्रायल हुई और वे हार गए थे।

देखिए वीडियो 

उन्होंने बजरंग से कहा कि खुड्डनिया पहलवान तुम्हें स्टेडियम में लेकर आया था। बाद में तुमने उन्हें ही लात मार दी। जब भी बाहर गया तो अपने भाई को लेकर नहीं गया, बजरंग का नाम लिखाकर लेकर जाता था। विनेश फोगाट के बयान पर योगेश्वर ने कहा कि उनके पांच ऑपरेशन हुए हैं। इसलिए वार्मअप करते रहते थे। योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैने बीजेपी जॉइन की थी। राजनीति में आना था, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। साक्षी मलिक को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान वे मदद के लिए आई थी। साथ ही उन्होंने बजरंग के सवाल पर कहा कि पहले लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात कभी नहीं बताई। 

पहलवानों ने कहा 

विनेश फोगाट ने कहा, जब योगेश्वर ओवरसाइट कमेटी में थे, तब लड़कियों के बयान सुनने के बाद चुपके से बृजभूषण से मिले थे। शायद बृजभूषण ने आपको किसी पद का लालच दिया होगा। तभी आप महिला पहलवानों के ही खिलाफ हो गए। साक्षी मलिक ने कहा कि जिन बयानों के आधार पर पुलिस ने चार्जशीट पेश की है, वही बयान महिला पहलवानों ने कमेटी के सामने दिए हैं, तो योगेश्वर कैसे कह सकते हैं किसी लड़की ने यौन शोषण की कोई बात नहीं कही, किसी ने कोई सबूत नहीं दिया। बृजभूषण को क्लीन चिट है। 

साक्षी मलिक ने योगेश्वर से पूछा- रियो ओलिंपिक में आप हमारे साथ थे। गेम से 4 दिन पहले दूसरे देश में मेरा दोबारा ट्रायल लिया गया। तब आपने कुश्ती के लिए आवाज क्यों नहीं उठाई। BJP के 2 नेता योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट हाथ धोकर हमारे पीछे पड़ गए हैं। विनेश फोगाट ने कहा- आप अपने गुरु बृजभूषण को बचाने के लिए हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हो। हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। कुश्ती जगत में सभी छोटे-बड़ों को पता है कि बृजभूषण किस प्रकार का आदमी है। यह आपको भी पता है, फिर भी बृजभूषण को बचाने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Kashi Vishwanath Temple : बाबा विश्वनाथ के भक्तों पर महंगाई की मार, सावन महीने में सुगम दर्शन और मंगला आरती करना हुआ महंगा, चुकाने होंगे दोगुने पैसे

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे का कत्ल, हिसार के नंगथला गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

ये भी पढ़ें : Haryana News : घग्गर नदी में पानी के तेज बहाव से महिला कार समेत बही, युवाओं ने जान जोखिम में डाल, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

ये भी पढ़ें : Weather Update : भीषण गर्मी के बीच मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR समेत में आसपास के हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश, लोगो को गर्मी से मिली राहत

ये भी पढ़ें : PM Modi Egypt Visit : आज मिस्र के दौरे पर पीएम मोदी, 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद जाएंगे, प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : Train Accident : पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, 12 डिब्बे उतरे पटरी से, जानिए कैसे हुआ हादसा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics