Haryana News : घग्गर नदी में पानी के तेज बहाव से महिला कार समेत बही, युवाओं ने जान जोखिम में डाल, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले लीं हैं। जिस के साथ ही कहीं तेज हवाएं चल रही हैं तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच भारी भारिश से पानी का बहाव तेज़ हो गया हैं, जिस के कारण हरियाणा के पंचकुला जिले में रविवार सुबह भारी भारिश से एक बड़ा हादसा हुआ, जहां घग्गर नदी में पानी के तेज बहाव से एक महिला अपनी कार समेत बह गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने महिला को कार से बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। बारिश के चलते नदी का पानी उफान पर आ गया और ये हादसा हुआ।

 Haryana News

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक महिला घग्गर नदी के पास स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी बीच बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया और महिला कार समेत घग्गर नदी में बह गई। दुर्भाग्यवश, कार घग्गर पुल के नीचे एक खंभे से टकरा गई। लोगों ने देखा और बचाव के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाई और बचाव दल के वाहन से रस्सी निकाल ली।

स्थानीय लोगों ने रस्सी को एक खंभे से बांध दिया और बचाव प्रयास को अंजाम देने के लिए तेज लहरों के बीच कार तक पहुंचे।  दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Weather Update : भीषण गर्मी के बीच मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR समेत में आसपास के हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश, लोगो को गर्मी से मिली राहत

ये भी पढ़ें : PM Modi Egypt Visit : आज मिस्र के दौरे पर पीएम मोदी, 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद जाएंगे, प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : Train Accident : पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, 12 डिब्बे उतरे पटरी से, जानिए कैसे हुआ हादसा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics