Haryana CET Form Edit : हरियाणा में HSSC ने उम्मीदवारों को दिया एक और मौका, ग्रुप D CET फॉर्म मे एडिट करने का मिला ऑप्शन, इस तारीख से पहले करें गलतियां ठीक

Khari Khari News :
Haryana CET Form Edit : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी के CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू किया हुआ है। भारी बारिश की वजह से इंटरनेट की परेशानी थी जिससे काफी संख्या में उम्मीदवार फीस जमा नहीं करा पाए या कन्फर्म नहीं कर पाए। इसी प्रकार काफी आवेदकों ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन करते वक़्त कुछ गलतियां हो गई हैं, जिसे वे ठीक करना चाहते हैं। आयोग ने हाल ही में ऐलान किया है कि अभ्यर्थियों 15 से 20 जुलाई Group-D भर्ती CET फॉर्म एडिट कर सकते हैं। इसके बाद आयोग अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड को खत्म कर दिया जाना है।
जानकारी के अनुसार, आयोग के चेयरमैन, ने बताया कि आयोग की तरफ से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत ही यह व्यवस्था की गई है। आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को राहत देते हुए फॉर्म एडिट करने के लिए यह मौका दिया गया है। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी अपनी फीस नहीं जमा करा पाए हैं वह अपनी फीस को भी इस दौरान जमा कर सकते हैं।
हरियाणा में ग्रुप डी की भर्तियों के लिए अब तक 11 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन रिपीट कर दिया है उनका लास्ट वाला आवेदन फाइनल माना जाएगा। आयोग की तरफ से ग्रुप डी का CET सितंबर में प्रस्तावित किया गया है, लेकिन अभी तक NTA ने इसकी डेट कन्फर्म नहीं की है।
अभ्यर्थी जैसे ही एडिट ऑप्शन पर क्लिक करेगा उसका पहले वाला आवेदन वापस माना जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के क्लेम भी वापस लिए माने जाएंगे। नए आवेदन को ही आयोग फाइनल मानेगा। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि एडिट ऑप्शन में नए आवेदन की कोई भी सुविधा नहीं दी गई है, इसलिए वही अभ्यर्थी इस ऑप्शन का प्रयोग करें जो अपने फॉर्म को एडिट करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking News : भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास ! चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग, 24 अगस्त तक चांद पर पहुंचने की उम्मीद
ये भी पढ़ें : Haryana News : सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
Connect with Us on | Facebook