Haryana News : सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी ख़बर सामने आई हैं, जहां गोहाना क्षेत्र में बीती रात को एक दुखद हादसा हुआ है। सोनीपत जिले के गोहाना के चिड़ाना गांव के पास एक दुर्घटना में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और अन्य 7 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मामला देर रात का हैं जब पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मारी। ट्रक की स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण, टक्कर लगने से कावड़िये दूर जाकर गिरे। आस पास के लोगो ने साहयता करते हुए जल्द से जल्द उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के सुरेहती गांव के सज्जन (33), प्रवीण (37) और कपिल (27) के रूप में हुई। घायलों में से 3 को मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती किया गया है,जबकि अन्य लोगों को गंभीर हालत में रोहतक PGI के लिए रेफ़र किया गया है। कांवड़िहरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गांव जा रहे थे। गुरुवार देर रात जैसे ही वे पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची हैं और हादसे की जाँच कर रही हैं।
Connect with Us on | Facebook