Geetika Sharma Suicide Case : एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा हुए बरी, दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट का 11 साल बाद आया फैसला
Khari Khari News :
Geetika Sharma Suicide Case : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और एक अन्य को 11 साल पुराने साल 2012 के बरी कर दिया। गोपाल कांडा की एयरलाइन कंपनी MDLR में गीतिका बतौर एयर होस्टेस काम करती थी और उन्होंने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार में सुसाइड कर ली थी।
विशेष न्यायाधीश, ने आज फैसला सुनाया और दोनों आरोपियों गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चड्ढा को सभी आरोपों से बरी कर दिया। जानकारी के अनुसार, एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें आरोपी गोपाल गोयल और सह-आरोपी अरुणा चड्ढा को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया था। उसने आरोप लगाया था कि वह कांडा और चड्ढा के 'उत्पीड़न' के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बाद में मामला दर्ज होने के बाद कांडा को हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने 5 अगस्त 2012 को कांडा और चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जब पुलिस को 23 वर्षीय गीतिका अपने अशोक विहार स्थित आवास पर एक सुसाइड नोट के साथ मृत मिली थी।
गीतिका की मौत के करीब 6 महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी बेटी की तरह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुराधा अपनी बेटी की सुनवाई में हो रही देरी को लेकर काफी परेशान रहती थी जिसके चलते उन्होंने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने चड्ढा को 8 अगस्त 2012 को गिरफ्तार किया था, जबकि कांडा ने 18 अगस्त की सुबह अशोक विहार पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले गीतिका सुसाइड मामले को लेकर कांडा को 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा जिस के बाद उन्हें मार्च 2014 में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा इस आधार पर नियमित जमानत दे दी गई थी कि उनके सहयोगी चड्ढा को फरवरी 2014 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें : Indian Railway Ticket Booking : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! करीब 5 घंटे बाद IRCTC पर अब टिकट बुकिंग शुरू
ये भी पढ़ें : UP News : संतकबीर नगर में एक धान के खेत में गिरे लड़ाकू विमान के दो फ्यूल टैंक, गांव में मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें : Meghalaya News : भीड़ ने मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर किया पथराव, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
Connect with Us on | Facebook