Meghalaya News : भीड़ ने मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर किया पथराव, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

 | 
Meghalaya News

Khari Khari News :

Meghalaya News : मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर सोमवार, 24 जुलाई की रात को भीड़ ने हमला किया। जिस दौरान मुख्यमंत्री तुरा के कार्यालय पर सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सीएम कॉनराड संगमा कार्यालय में नागरिक निकायों के साथ बैठक कर रहे थे। सीएम संगमा सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

Meghalaya News

हालांकि, मेघालय के सीएम को कोई चोट नहीं आई है, सुरक्षित हैं। लेकिन, वह कार्यालय से बाहर निकलने में असमर्थ थे क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, गारो हिल्स स्थित समूह तुरा में राज्य की शीतकालीन राजधानी स्थापित करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तुरा स्थित CMO में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। 

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : सोनीपत में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर एक व्यक्ति का मर्डर कर फरार हो रहें 2 बदमाशों की ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या, जाने पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Power Lifting Competition : दुबई में इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के छह खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास, छह गोल्ड समेत आठ मेडल जीते 

ये भी पढ़ें : President Murmu Odisha Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल का एक साल पूरा, आज से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी

ये भी पढ़ें : Opposition Parties Protest : मणिपुर हिंसा चर्चा की मांग और संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में धरना, संसद में गांधी प्रतिमा के बाहर रात भर बैठे संजय सिंह समेत कई सांसद

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics