Power Lifting Competition : दुबई में इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के छह खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास, छह गोल्ड समेत आठ मेडल जीते
Khari Khari News :
Power Lifting Competition : दुबई में 21 से 23 जुलाई तक हुई UAE-2023 इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के छह खिलाड़ियों ने आठ पदक जीतकर इतिहास रच दिया। छह खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते है। इनमें छह गोल्ड मेडल शामिल हैं। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल के जीवन कुमार, अंकुश राठौर, प्रदीप ठाकुर, रजत ने एक-एक और शुभम शर्मा ने दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि ऋषभ शर्मा और रजत ने सिल्वर मेडल जीतकर दुनियाभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है।
इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दुबई में 21 से 23 जुलाई तक खेली गई। भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 18 खिलाड़ियों का दल 20 जुलाई को दुबई रवाना हुआ था। टीम के कोच जीवन कुमार के नेतृत्व में हिमाचल से पहली बार छह खिलाड़ी इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए।
Connect with Us on | Facebook