PM Modi : प्रधानमंत्री ने विपक्ष 'INDIA' गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, संसदीय दल की बैठक में कहा- इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया…

 | 
PM Modi

Khari Khari News :

PM Modi : मणिपुर के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी है। सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ा है। संसद में जारी गतिरोध के बीच आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर मुद्दे पर संसद में जारी व्यवधान और हंगामे को लेकर आज विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया और दावा किया कि उनके आचरण से पता चलता है कि उन्होंने विपक्ष में बने रहने का फैसला किया है।

इससे पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष के आचरण से ऐसा लगता है कि उन्होंने विपक्ष में रहने का फैसला कर लिया है। हमें जनता के हित में काम करना है और आगे बढ़ना है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "आज दुनिया के सामने भारत की छवि काफी बेहतर हुई है और हम इस दिशा में काम करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा, कि उनके नेतृत्व में सरकार 'अमृत काल' - 2047 के अंत तक भारत को 'विकसित राष्ट्र' बनाने के लिए काम करेगी।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा, 2047 तक हम भारत को एक विकसित देश बना देंगे। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2024 में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हम 2024 में सत्ता में लौटने के लिए तैयार हैं। देश ने हमसे बहुत उम्मीदें लगाई हैं और विपक्षी गठबंधन जानता है कि वह सत्ता में नहीं आ रहा है। यह दुखी और थका हुआ विपक्ष और बिखर जाएगा। 

पीएम मोदी ने बीजेपी की बैठक में अपने संबोधन के दौरान I.N.D.I.A नाम को लेकर विपक्ष पर भी कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा, कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना भी एक विदेशी ने की थी। उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) में भी भारत शब्द है। इस बीच, आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर बीजेपी के लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने उच्च सदन में उनके आचरण की तुलना सड़क के गुंडे से की। कहा, सड़कों के गुंडों को जब उच्च सदन में प्रवेश करने का मौका मिलता है तो वे इसी तरह व्यवहार करते हैं। संसद के चल रहे मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बैठक में पार्टी सांसदों के साथ महत्वपूर्ण  मामलों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें : Indian Railway Ticket Booking : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! करीब 5 घंटे बाद IRCTC पर अब टिकट बुकिंग शुरू

ये भी पढ़ें : UP News : संतकबीर नगर में एक धान के खेत में गिरे लड़ाकू विमान के दो फ्यूल टैंक, गांव में मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें : Meghalaya News : भीड़ ने मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर किया पथराव, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : सोनीपत में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर एक व्यक्ति का मर्डर कर फरार हो रहें 2 बदमाशों की ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या, जाने पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Power Lifting Competition : दुबई में इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के छह खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास, छह गोल्ड समेत आठ मेडल जीते 

ये भी पढ़ें : President Murmu Odisha Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल का एक साल पूरा, आज से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी

ये भी पढ़ें : Opposition Parties Protest : मणिपुर हिंसा चर्चा की मांग और संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में धरना, संसद में गांधी प्रतिमा के बाहर रात भर बैठे संजय सिंह समेत कई सांसद

Connect with Us on | Facebook

National

Politics