Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिया

Khari Khari, News Desk: Delhi Liquor Policy : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंच चुके हैं। घर से निकलते ही झंडा और बैनर लिए समर्थकों ने उनका अभिनन्दन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मनीष सिसोदिया CBI दफ्तर जाने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। कुछ देर रुकने के बाद समर्थकों के साथ रैली के साथ CBI दफ्तर पहुंचे।
15 मिनट लेट पहुंचे मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का प्रशंसक बताते हुए कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है। सिसोदिया को 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर CBI के हेडक्वॉर्टर पहुंचना था लेकिन वो 15 मिनट लेट पहुंचे।
पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया
CBI की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कह ‘आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। जो बेहद निराशाजनक है। CBI दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होंने संदेश में कहा 'जब मैं टीवी चैनल में था। अच्छी सैलरी थी, एंकर था। अच्छी जिंदगी चल रही थी। सबकुछ छोड़कर केजरीवाल जी के साथ आ गया। झुग्गी-झोपड़ी में काम किया। आज जब ये मुझे जेल भेज रहे हैं तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी। वो बहुत बीमार रहती है और बेटा यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। आपको ध्यान रखना है।
लापरवाही की तो मुझे बहुत बुरा लगेगा
सिसोदिया ने आगे कहा 'आपसे कहना चाहता हूं कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे प्यार है। ये मत समझना कि शिक्षा मंत्री मनीष चाचा जेल चले गए तो छुट्टी हो गई। उतनी मेहनत करना जितनी मुझे उम्मीद है। मन लगाकर पढ़ाई करना। अच्छे से पास होना। अगर पता चला कि बच्चों ने लापरवाही की तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। अगर मुझे पता चलेगा तो मैं खाना छोड़ दूंगा।
ये भी पढ़ें : Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप
ये भी पढ़ें : Mann Ki Baat: PM Modi बोले- 'समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है'
ये भी पढ़ें : MCD चुनाव पर 22 मार्च तक रोक.......तब तक किसके पास रहेगी पावर?
ये भी पढ़ें : आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद
ये भी पढ़ें : Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ
ये भी पढ़ें : Supreme Court ने Pawan Khera को दी राह
ये भी पढ़ें : UN Vote On Russia: जंग खत्म करने का प्रस्ताव हुआ पास
Connect with Us on | Facebook