Adani Group: NSE की ओर से Gautam Adani के लिए बड़ी खुशखबरी!

Khari Khari, News Desk: Adani Group: इन दिनों मुश्किल में घिरे दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को एनएसई (NSE) ने बड़ी खुशखबरी दी है। एनएसई ने छमाही रिव्यू में निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) में कोई बदलाव नहीं किया है दूसरे बड़े इंडेक्सेज के कंस्टीट्यूएंट्स में बदलाव किया गया है। अडानी ग्रुप को दो कंपनियों अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) को कुछ इंडेक्सेज में जगह मिली है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स में शामिल
अडानी विल्मर को निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स में शामिल किया गया जबकि अडानी पावर को निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी लार्जमिडकैप 250 और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्सेज में जगह दी गयी है। एक्सचेंज ने बताया कि ये बदलाव 31 मार्च से लागू होंगे। लेकिन पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) को निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 से हटाकर निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में डाल दिया गया है।
शुक्रवार को 626.30 रुपये पर बंद
अडानी विल्मर के साथ-साथ एबीबी इंडिया, कैनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेज को निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में डाल दिया गया है। पेटीएम के अलावा बायोकॉन, बंधन बैंक, एम्फेसिस और ग्लैंड फार्मा को इससे बाहर कर दिया गया है। पेटीएम का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह इस स्तर तक नहीं पहुंच पाया। शुक्रवार को यह 626.30 रुपये पर बंद हो गया।
अडानी पावर के अलावा इन कंपनियों को मिली जगह
निफ्टी 200 में अडानी पावर के अलावा अपोलो टायर्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, देवयानी इंटरनेशनल, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, एनएचपीसी, एनएमडीसी और पीरामल एंटरप्राइजेज को जगह दी गयी है। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इमामी, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंडियामार्ट इंटरमेश, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लिंडे इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, निप्पोन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट इससे बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan से लेकर Jeetendra तक, इन सितारों ने जमाया महफ़िल में रंग
ये भी पढ़ें : Nikki Yadav Death Case: पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग
ये भी पढ़ें : Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यनऔर कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग, फैंस को कितनी आएंगी पंसद
ये भी पढ़ें : Shehzada Title Track Release : शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, फैंस का जीता दिल
ये भी पढ़ें : Gadar 2 Motion Poster Out : 'वैलेंटाइन डे' पर सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
ये भी पढ़ें : Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका, इंस्टाग्राम पर की वीडियो शेयर
Connect with Us on | Facebook