Delhi Mayor Election Updates : AAP और BJP के बीच दंगल के आसार
Khari Khari, News Desk: Delhi Mayor Election Updates : दिल्ली नगर निगम के लिए आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। पहले यह चुनाव 6 जनवरी को होना था लेकिन AAP और BJP के बीच हुए हंगामों की वजह से चुनाव नहीं हो पाया था।
छह सदस्यों की चुनाव की तैयारी
मेयर चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं। देखते है दिल्ली को आज महापौर मिलेंगी या नहीं यह निगम की बैठक में कार्यवाही खत्म होने के बाद ही पता चल पायेगा। 6 जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी आज वहीं से इसकी शुरुआत होगी। निगम ने पार्षदों से लेकर मनोनीत सदस्यों की शपथ कराने और महापौर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है।
12 कमांडो और 70 सिविल डिफेंस वालंटियर्स मार्शल तैनात
आज बैठक में पहले शेष मनोनीत सदस्यों की शपथ करवाई जाएगी। जिससे सदन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हंगामे की संभावना है। नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के चुनाव से पहले सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 कमांडो और 70 सिविल डिफेंस वालंटियर्स मार्शल तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Honda Activa H-Smart : चोरी का डर खत्म! दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्कूटर
ये भी पढ़ें : गंभीर हालातों से गुजर रहा Joshimath
ये भी पढ़ें : खौफनाक लव स्टोरी! जिसने अपनी पूरी स्टारकास्ट की जान ले ली...
ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: दिलचस्प बातों से जुड़ा 26 जनवरी का दिन
ये भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में
ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया
ये भी पढ़ें : Google, Amazon, Facebook: हजारों कर्मचारियों के सिर पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट
Connect with Us on | Facebook