Haryana News : स्थायी पदों को खत्म कर ठेकेदारी प्रथा को दे रहे बढ़ावा : कुमारी सैलजा

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में स्थायी पदों को धीरे-धीरे खत्म करके भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। वोकेशनल टीचर्स को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) का हिस्सा बनने का अल्टीमेटम जारी करना सरासर गलत है। 

स्कूलों में टीचर्स भी गलत तरीके से रखे गए, सिर्फ स्थायी नियुक्ति हों

इससे पहले स्कूलों में टीचर्स भी इसी एचकेआरएनएल के माध्यम से गलत तरीके से ठेके पर रख लिए गए, जबकि सरकारी महकमों में सिर्फ स्थायी नियुक्तियां होनी चाहिएं। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि एचकेआरएनएल का गठन सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। 

एचकेआरएनएल का न कोई नियम है और न ही नीति है। यह सिर्फ स्थायी भर्ती को हमेशा के लिए खत्म करने के षड्यंत्र का चेहरा है। क्योंकि, गठबंधन सरकार विधानसभा में खुद स्वीकार कर चुकी है कि उसने एचकेआरएनएल के माध्यम से एक लाख 64 हजार कर्मियों की तैनाती है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि बिना किसी जांच, नियम, वेरिफिकेशन के भर्ती की गई है। क्योंकि, हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी आयोग, दोनों मिलकर भी साढ़े 8 साल के अंदर इतनी भर्ती नहीं कर पाए हैं। जबकि, एचकेआरएनएल के जरिए करीब डेढ़ साल में ही इतना सब कर लिया गया।

वोकेशनल टीचर्स को कौशल रोजगार निगम का हिस्सा बनाना गलत

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस समय 2200 वोकेशनल टीचर कार्यरत हैं। इनमें से ज्यादातर 7 साल से कार्यरत हैं और इन्हें प्रतिमाह 32500 रुपये वेतन मिल रहा है। लेकिन, अब एचकेआरएनएल में शिफ्ट होने के लिए मैसेज व लिंक भेजे जा रहे हैं। ऐसा होने के बाद इनका वेतन 15 से 17 हजार रुपये महीना रह जाएगा। 

गठबंधन सरकार इन्हें सीधे तौर पर ठेके पर लगाने को तुली हुई है, जबकि इनकी सेवाओं को देखते हुए इन्हें पक्का किया जाना चाहिए था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एचकेआरएनएल की भर्तियां सही मायनों में गुजरात पैटर्न है। इससे पहले गुजरात में भी इसी तरह से तमाम विभागों में फिक्स तनख्वाह पर कर्मी रखे गए हैं, ताकि उन्हें पक्के कर्मचारियों की तरह ग्रेड न देना पड़े। 

उसी गुजरात पैटर्न को हरियाणा में लागू किया जा रहा है, जिसके आने वाले समय में भयावह परिणाम यहां के युवाओं के सामने होंगे। इसलिए अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने की बजाए गठबंधन सरकार को तुरंत प्रभाव से एचकेआरएनएल भंग करते हुए तमाम भर्तियां नियमित व स्थायी करानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam : दिल्ली के शराब घोटाले में सांसद राघव चड्ढा भी फंसे, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम शामिल

ये भी पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, बजरंग दल और PFI दोनों पर लगाएंगे बैन 

ये भी पढ़ें : Sharad Pawar Resignation : शरद पवार ने किया NCP के अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान, कहा- राजनीतिक जीवन में काम करता रहूंगा, अभी चुनाव नहीं लड़ूंगा

ये भी पढ़ें : Today Weather Update : अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, केदारनाथ की यात्रा 48 घंटे के लिए रोकी गई

ये भी पढ़ें : Bhavya Bishnoi Engagement : भव्य बिश्नोई की IAS परी के साथ सगाई आज, साल के अंत में होगा विवाह, दोनों बेटों का एक साथ विवाह करेंगे कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : GT vs DC : आज दिल्ली हारी तो हो जाएगा खेल खत्म, टॉप पर बैठी गुजरात के साथ अहम मुकाबला

ये भी पढ़ें : IPL 2023 LSG vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया

ये भी पढ़ें : Gangster Tillu Tajpuriya killed : दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट में था आरोपी

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics