Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, बजरंग दल और PFI दोनों पर लगाएंगे बैन
Khari Khari News :
Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह बजरंग दल जैसे लोकप्रिय संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार "निर्णायक कार्रवाई" करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यहां जारी कांग्रेस घोषणापत्र, हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, PFI जैसे व्यक्तियों और संगठनों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। इस पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा - ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए PFI का जिक्र करते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। जिसके जवाब में पीएम ने विजय नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा, आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घोषणापत्र कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, KPCC अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की उपस्थिति में जारी किया गया।
कांग्रेस ने वोटर्स को साधने के लिए भी की घोषणाएं
कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
ये भी पढ़ें : Today Weather Update : अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, केदारनाथ की यात्रा 48 घंटे के लिए रोकी गई
ये भी पढ़ें : GT vs DC : आज दिल्ली हारी तो हो जाएगा खेल खत्म, टॉप पर बैठी गुजरात के साथ अहम मुकाबला
ये भी पढ़ें : IPL 2023 LSG vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया
Connect with Us on | Facebook