Sukesh Chandrashekhar Case : Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez पर किया मानहानि केस, जानें पूरा मामला
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Sukesh Chandrashekhar Case : सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (Sukesh Chandrashekhar Case) में अब एक नया मोड़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। जी दरअसल अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora fatehi ) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) पर केस किया है। आपको बता दें कि कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस समेत 15 मीडिया कंपनियों पर केस किया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नोरा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मीडिया कंपनियों व जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं नोरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैकलीन और मीडिया कंपनियां सुविधा के मुताबिक एक दूसरे के लिए काम कर रहे थे। जैकलीन इंडस्ट्री में उनसे मुकाबला कर पाने में समर्थ नहीं हो पा रही थी।
200 करोड़ ठगी केस में Sukesh Chandrashekhar से जुड़ा था नाम
नोरा फतेही ने आगे शिकायत में ने यह भी कहा है कि जैकलीन फर्नांडिस ने साजिश रची और उनकी सामाजिक छवि और आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके अलावा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि उनके तेजी से बढ़ते करियर ने साफ तौर पर उनके प्रतिद्वंदियों की परेशानी बढ़ाई। वो मुकाबला कर पाने में असमर्थ हो रही थी। इसी के साथ नोरा ने आगे कहा कि मीडिया ट्रायल से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश हुई है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ (200 Crore rupees extortion case) के मनी लॉन्ड्रिंग केस में छानबीन कर रही है। इस मामले में कई बार जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की है। इन दोनों ही अभिनेत्रियों पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का आरोप है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook