Pathaan Promotion : शाहरुख खान करेंगे FiFa Final Match में 'Pathaan' का Promotion, खबर आते ही फैंस हुए एक्साइटेड
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Pathaan Promotion : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (shahrukh khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसे में शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का दुनियाभर में शोर है और एक्टर फिल्म को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अभी हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया था। खबरों के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म रिलीज होने से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। इस से पहले शाहरुख खान का उमराह करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब इसी बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान के प्रमोशन के जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद शाहरुख के फैंस के बीच खलबली मच गई है और अब वे फीफा के फाइनल मुकाबले (FIFA 2022 Final Match) का इंतजार कर रहे हैं
Pathaan Promotion को लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया
#ShahRukhKhan to promote #Pathaan during #FIFAWorldCup final! 🔥 #WorldcupQatar2022 #BesharamRang pic.twitter.com/sN6EHaB2xF
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 13, 2022
शाहरुख खान की इन दिनों 'पठान' को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस फिल्म का अभी हाल ही में एक गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। इसके बाद अब इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। शाहरुख के फैनपेज 'शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब' के अनुसार एक्टर फिल्म पठान को ‘फीफा वर्ल्ड कप फाइनल’ में प्रमोट करते नजर आएंगे। इसको लेकर एक ट्वीट भी किया गया है। जिसमें शाहरुख खान की तस्वीर लगी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कब रिलीज होगी फिल्म Pathaan
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की लीड रोल वाली ये फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। आपको बताते चले कि शाहरुख खान इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook