Golden Globe Awards 2023: SS Rajamouli की RRR की बड़ी उपलब्धि, इन दो श्रेणियों में मिले Nomination
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Golden Globe Awards 2023 : साउथ पॉपुलर डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli ) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई कहानी लिख दी है। बता दें फिल्म ने देश और विदेशो में बम्पर कमाई की है। आरआरआर की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। वही इस वक्त 'आरआरआर' विदेशों में धूम मचाये हुए है। ऐसे में विदेशी दर्शकों के बीच फिल्म का जादू अभी भी बरकरार है। बता दें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तैयारी कर रही फिल्म के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल दुनियाभर में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में आरआरआर को दो श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म तेलुगु डेब्यू फिल्म जापान में रिलीज हुई है और ये फिल्म अब तक कई अवॉर्ड जीत चुकी है।
इन दो अलग-अलग कैटेगरी में RRR को मिला Nomination
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को दो कैटेगरी में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड ने नामांकन मिला। इस फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिस तरह से दो अंग्रेजो की हुकूमत के खिलाफ दो क्रांतिकारियों की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजा रही थी, उसे देखते हुए इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की मांग भी हुई थी, लेकिन उस अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल एंट्री बनने से ये फिल्म पीछे रह गई। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से पहले इस फिल्म के लिए निर्देशन एस एस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला। आपको बता दें कि आरआरआर एक ऐसी एक अकेली इंडियन फिल्म है, जिसने इंटरनेशनल अवॉर्ड कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।
जनवरी में इस देश में आयोजित होगी Awards Night
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड समारोह 10 जनवरी को लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा। आरआरआर के अलावा नॉन इंग्लिश भाषा की कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' (जर्मनी), क्लोज (बेल्जियम), डिसीजन टू लीव(दक्षिण कोरिया) और अर्जेंटीना 1985 को नॉमिनेशन में शामिल किया गया है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल करेंगे। इंडियन फिल्म का इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बनाना इंडियन सिनेमा के लिए गौरव की बात है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook