Fall Web Series Release Date : इस दिन रिलीज होगी अंजलि की वेब सीरीज ‘Fall’, जानें शो की स्टोरी
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Fall Web Series Release Date : साउथ की फिल्मो के अलावा वेब सीरीज भी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है। ऐसे में इसी कड़ी में अब फेमस साउथ एक्ट्रेस अंजलि की वेब सीरीज ‘फाल’ इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। बता दें अंजलि इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका में रहेंगी। अंजलि, तमिल और तेलुगु फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस हैं, जो ओटीटी स्पेस में भी काफी सक्रिय हैं। यह उनकी चौथी सीरीज है। 2021 में नेटफ्लिक्स पर आयी तमिल सीरीज नवरस में उन्होंने मुत्थुलक्ष्मी का किरदार निभाया था। साल 2022 में अंजलि हॉटस्टार की तेलुगु सीरीज झांसी में नजर आ चुकी हैं। फाल अंजलि की पहली पैन इंडिया वेब सीरीज है। इस सीरीज के जरिए अंजलि पहली बार हिंदी दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। एक्ट्रेस की इस सस्पेंस थ्रिलर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है।
Fall Web Series सात भाषाओं में होगी स्ट्रीम
बता दे एक्ट्रेस अंजलि के ‘फाल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अब इस सीरीज के रिलीज का इंतजार है। निर्माता ने इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। वही सीरीज को सात भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। अब देखना ये होगा कि अंजलि का जादू दर्शकों पर कितना चलता है।
Fall Web Series की ये है स्टोरी
मूल रूप से तमिल में बनी ‘फाल’ एक लड़की दिव्या की कहानी है, जो आत्महत्या करने की कोशिश से 24 घंटे पहले की यादें खो देती है। वो यह पता करने की कोशिश करती है कि उसके साथ आखिरकार हुआ क्या था, लेकिन वो किसी का यकीन नहीं कर सकती। यहां तक कि करीबी दोस्त और परिवार के लोगों पर भी नहीं। सारे राज उसकी भूली हुई याद में दफ्न हैं। फाल, कैनेडियन मिनी सीरीज वर्टीज का आधिकारिक रिमेक है। शो में एसबीपी चरण, सोनिया अग्रवार, संतोष प्रताप, नमिता कृष्णमूर्ति, थलायवसल विजय और पूर्णिमा बग्यराज प्रमुख किरदारों में दिखेंगे।
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook