OTT Releases This Week : Blur, CAT और Money Heist 2 समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
OTT Releases This Week : ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) अब एंटरटेनमेंट का नया ठिकाना बन गए है। ऐसे दर्शकों की एक्सिटमेंट को देखते हुए इस प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्म्स और वेब सीरीज रिलीज होती है। बता दें इस हफ्ते भी साल की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इनमें रणदीप हुड्डा की कैट से लेकर और तापसी की ब्लर तक कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। यहां देखें लिस्ट...
ब्लर (Blur)
तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ब्लर एक हॉरर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की हत्या का पता लगाती हैं। ब्लर ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
रणदीप हुड्डा स्टारर कैट (CAT)
रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में रिलीज होने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल है। कैट 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
डॉक्टर जी (Doctor G)
आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बता दें डॉक्टर जी, नेटफ्लिक्स पर 11 दिसम्बर यानी रविवार को स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस फिल्म के साथ आयुष्मान ने हमेशा की तरह कुछ अलग करने की कोशिश की है। फिल्म कॉमेडी के साथ समाज के अनछुए मुद्दे पर बार करती है। डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का रोल निभा रहें हैं और एक मेल डॉक्टर होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ होने की परेशानियों से जूझते हुए दिखते हैं।
कनेक्ट (Connect)
कोरियन ड्रामा सीरीज कनेक्ट 7 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
फाडू (Faadu)
सयामी खेर और पावेल गुलाटी स्टारर रोमांटिक ड्रामा सीरीज फाडू 9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
मनी हाइस्ट 2 (Money Heist: 2)
पॉपुलर कोरियन ड्रामा मनी हाइस्ट का इस दिसंबर दूसरा सीजन आ रहा है। ड्रामा और थ्रिल से भरपूर ये वेब सीरीज 9 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook