OTT Releases This Week : Blur, CAT और Money Heist 2 समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

 | 
OTT Releases This Week

khari khari News Desk, (Prachi Gautam):

OTT Releases This Week : ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) अब एंटरटेनमेंट का नया ठिकाना बन गए है। ऐसे दर्शकों की एक्सिटमेंट को देखते हुए इस प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्म्स और वेब सीरीज रिलीज होती है। बता दें इस हफ्ते भी साल की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इनमें रणदीप हुड्डा की कैट से लेकर और तापसी की ब्लर तक कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। यहां देखें लिस्ट...

ब्लर (Blur)

OTT Releases This Week

तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ब्लर एक हॉरर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की हत्या का पता लगाती हैं। ब्लर ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।

रणदीप हुड्डा स्टारर कैट (CAT)

रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में रिलीज होने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल है। कैट 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

डॉक्टर जी (Doctor G)

OTT Releases This Week

आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बता दें डॉक्टर जी, नेटफ्लिक्स पर 11 दिसम्बर यानी रविवार को स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस फिल्म के साथ आयुष्मान ने हमेशा की तरह कुछ अलग करने की कोशिश की है। फिल्म कॉमेडी के साथ समाज के अनछुए मुद्दे पर बार करती है। डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का रोल निभा रहें हैं और एक मेल डॉक्टर होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ होने की परेशानियों से जूझते हुए दिखते हैं। 

कनेक्ट (Connect)

कोरियन ड्रामा सीरीज कनेक्ट 7 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

फाडू (Faadu)

सयामी खेर और पावेल गुलाटी स्टारर रोमांटिक ड्रामा सीरीज फाडू 9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।

मनी हाइस्ट 2 (Money Heist: 2)

पॉपुलर कोरियन ड्रामा मनी हाइस्ट का इस दिसंबर दूसरा सीजन आ रहा है। ड्रामा और थ्रिल से भरपूर ये वेब सीरीज 9 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Read More: Top Female Centric Movie 2022: साल 2022 में इन Female Centric फिल्मों में दिखा हसीनाओं का दमख़म, ये रही पूरी लिस्ट

Read More:  Hansika Motwani Wedding Photos : एक दूजे के हुए Hansika Motwani और Sohail Kathuria, यहाँ देखें वीडियो और फोटोज

Read More:  Neha Malik Hot Photos: Printed Bralette में Neha Malik ने सोफे पर बैठ दिए ऐसे हॉट पोज, Curvy Figure देख मचल उठे फैंस

Read More:  Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release

Read More: Karan Johar Vanity Van Photos : Karan Johar की Luxurious Vanity Van किसी आलीशान घर से कम नही, यहाँ देखिये Inside Photos

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics