Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release

 | 
Mirzapur 3

Khari Khari News

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' की इंतजार सबको बेसब्री से है। आपको बता दें इस बीच मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानी अली फजल (Ali Fazal) ने बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने मिर्जापुर की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि इस सीजन का सफर उनके लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। ऐसे में अब दर्शकों को बता दें की उन्हें 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) का इंतजार ज्यादा दिन नहीं करना होगा, क्योंकि इस वेब सीरीज की शूटिंग समाप्त हो गई है और इस बात की जानकारी अली फजल ने सोशल मीडिया पर दी है। 

Ali Fazal ने शेयर किया ये Wrap Up Video

आपको बता दें  'मिर्जापुर' का नाम टॉप ओटीटी वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है। इसके पिछले दो सीजन भी जबरदस्त हिट रहे हैं।  ऐसे में मेकर्स इसका तीसरा सीजन 3 लेकर आ रहे है। अब मिर्जापुर ३ की शूटिंग खतम होने पर लीड एक्टर अली फजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 'मिर्जापुर 3' के शूटिंग रैप अप का है, जिसमें अली के साथ सीरीज की तमाम स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स सहित पूरी टीम मौजूद है।  इस वीडियो के कैप्शन में अली फजल ने लिखा है कि- 'ये मैसेज मेरी पूरी टीम के लिए, मिर्जापुर 3 का सफर मेरे लिए बेहद शानदार और लाजवाब रहा। पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी मुझे नए अनुभव ने संजोया है. लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की गुड्डू पंडित सेट पर मौजूद हर एक व्यक्ति से कुछ न सीखने की कोशिश करते हैं।  ताकि आप जो देखो उसमें आपको मजा आए, 'मिर्जापुर 3' के लिए कड़ी मेहनत और लगन के लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि सब इट्ज रैप अप बोल रहे हैं। 

Ali Fazal वर्क फ्रंट 

अली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अनाउंसमेंट की थी कि वो जेरार्ड जेम्स बटलर की एक्शन फिल्म कंधार में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज के लिए तैयार है। जिसके बाद अली अफगान ड्रीमर्स में भी दिखेंगे। हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के अलावा अली जल्द ही वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 में भी नजर आएंगे।

Read More:  Hansika Motwani Wedding Photos : एक दूजे के हुए Hansika Motwani और Sohail Kathuria, यहाँ देखें वीडियो और फोटोज

Read More:  Neha Malik Hot Photos: Printed Bralette में Neha Malik ने सोफे पर बैठ दिए ऐसे हॉट पोज, Curvy Figure देख मचल उठे फैंस

Read More:  December Release Movies 2022 : December 2022 Box Office किस सितारे के लिए रहेगा लकी, जानिए किन सितारों के लिए दांव पर लगे करोड़ों रुपए

Read More: December 2022 OTT Release : December के First Week में OTT पर रिलीज होंगी ये Films और Web Series, ये है लिस्ट

Read More: Karan Johar Vanity Van Photos : Karan Johar की Luxurious Vanity Van किसी आलीशान घर से कम नही, यहाँ देखिये Inside Photos

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics